नई दिल्ली. तेल के भंडार के लिए मशहूर दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला अपनी बदहाली के लिए रो रहा है. सबसे ज्यादा विश्व सुंदरियों वाले देश में महंगाई इस कदर हावी है कि एक लीटर दूध की कीमत 80 हजार रुपये तक पहुंच गई है. यहां महंगाई का बढ़ना मुद्रा की कीमत गिरने की वजह से लगातार जारी है. वेनेजुएला की मुद्रा बोलिवर की कीमत बेहद कम होने से महंगाई दर 4068 प्रतिशत बढ़ गई है.
मुद्रा की लगातार कीमत गिरने से यहां के लोग बोलिवर के नोट से टोपी, बैग और पर्स जैसे सामान बनाकर बेच रहे हैं. इसके अलावा पेट की खातिर लाखों लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं वहीं सबसे ज्यादा विश्व सुंदरी वाले देश में महिलाएं देह बेचने को मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश कोलंबिया में लाखों लोगों ने शरण ले रखी है. साथ ही लाखों लोग भुखमरी की चपेट में हैं. लोगों को दो वक्त के खाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत गिरने और सरकार के गलत फैसलों के चलते वेनेजुएला आर्थिक रुप से तबाह हुआ है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो देश के हालात संभालने के लिए राजधानी काराकास में लगातार बैठक कर रहे हैं लेकिन अभी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रपति पर भी खतरा मंडरा रहा है क्योंकि चुनाव आयोग ने अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव कराने की घोषणा कर दी है.
भारी संख्या में लोगों के देश छोड़ने के कारण पड़ोसी देशों में भी हालात खराब हो रहे हैं. ब्राजील के रोरेमा में करीब 50 हजार लोग पहुंचे हैं. यहां शरणार्थियों के आने की वजह से ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है. ब्राजील की राजधानी का भी ऐसा ही कुछ बुरा हाल है. इससे बचने के लिए ब्राजील ने कोलंबिया से लगती सीमा पर अधिक संख्या में जवानों की तैनाती की है. इसके अलावा दूसरे देशों में भी लोगों ने शरण ली है, जिसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
भारतीय महिलाओं के जरिए चलते हैं इंटरनेशनल माफियाओं के ड्रग्स कैरियर्स
CM योगी ने कहा- रोहिंग्या शरणार्थी नहीं आतंकवादी हैं, हिंदुओं को मौत के घाट उतारा
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…