Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का फल भुगत रहा वेनेजुएला, एक लीटर दूध की कीमत पहुंची 80 हजार

सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का फल भुगत रहा वेनेजुएला, एक लीटर दूध की कीमत पहुंची 80 हजार

वेनेजुएला आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां एक लीटर दूध की कीमत 80 हजार तक पहुंच गई है. महिलाएं पेट भरने के लिए देह व्यापार कर रही हैं. खाने का सामान बहुत महंगा हो गया है. स्थानीय करेंसी बोलिवर का अवमूल्यन लगातार जारी है.

Advertisement
venezuela currency inflation
  • February 18, 2018 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. तेल के भंडार के लिए मशहूर दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला अपनी बदहाली के लिए रो रहा है. सबसे ज्यादा विश्व सुंदरियों वाले देश में महंगाई इस कदर हावी है कि एक लीटर दूध की कीमत 80 हजार रुपये तक पहुंच गई है. यहां महंगाई का बढ़ना मुद्रा की कीमत गिरने की वजह से लगातार जारी है. वेनेजुएला की मुद्रा बोलिवर की कीमत बेहद कम होने से महंगाई दर 4068 प्रतिशत बढ़ गई है.

मुद्रा की लगातार कीमत गिरने से यहां के लोग बोलिवर के नोट से टोपी, बैग और पर्स जैसे सामान बनाकर बेच रहे हैं. इसके अलावा पेट की खातिर लाखों लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं वहीं सबसे ज्यादा विश्व सुंदरी वाले देश में महिलाएं देह बेचने को मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश कोलंबिया में लाखों लोगों ने शरण ले रखी है. साथ ही लाखों लोग भुखमरी की चपेट में हैं. लोगों को दो वक्त के खाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत गिरने और सरकार के गलत फैसलों के चलते वेनेजुएला आर्थिक रुप से तबाह हुआ है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो देश के हालात संभालने के लिए राजधानी काराकास में लगातार बैठक कर रहे हैं लेकिन अभी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रपति पर भी खतरा मंडरा रहा है क्योंकि चुनाव आयोग ने अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव कराने की घोषणा कर दी है.

भारी संख्या में लोगों के देश छोड़ने के कारण पड़ोसी देशों में भी हालात खराब हो रहे हैं. ब्राजील के रोरेमा में करीब 50 हजार लोग पहुंचे हैं. यहां शरणार्थियों के आने की वजह से ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है. ब्राजील की राजधानी का भी ऐसा ही कुछ बुरा हाल है. इससे बचने के लिए ब्राजील ने कोलंबिया से लगती सीमा पर अधिक संख्‍या में जवानों की तैनाती की है. इसके अलावा दूसरे देशों में भी लोगों ने शरण ली है, जिसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

भारतीय महिलाओं के जरिए चलते हैं इंटरनेशनल माफियाओं के ड्रग्स कैरियर्स 

CM योगी ने कहा- रोहिंग्या शरणार्थी नहीं आतंकवादी हैं, हिंदुओं को मौत के घाट उतारा

Tags

Advertisement