नई दिल्ली. अमेरिका ने वेनेजुएला की सेना से विपक्ष के नेता जुआन गुएडो को सपोर्ट करने की अपील की है. इससे पहले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने समय पूर्व चुनाव कराने की विपक्ष के नेता जुआन गुएडो को धमकी दी थी. जुआन गुएडो संसद अध्यक्ष हैं लेकिन अभी हाल ही में 23 जनवरी को उन्होंने खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया था. आपको बता दें कि वेनेजुएला इन दिनों हाइपर इनफ्लेशन के दौर से गुजर रहा है. देश की जनता में पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के लिए बगावत है. देश की जनता आर्थिक तंगी से बेहाल सड़कों पर आ चुकी है. ऐसे में देश की जनता जुआन गुएडो को नए राष्ट्रपति के तौर पर देख रही है. आपको बता दें कि अमेरिका विपक्ष के नेता जुआन गुएडो को समर्थन दे रही है.
पिछले पांच सालों से लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे वेनेजुएला में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी सारी संपत्ति बेचकर एक वक्त का खाना तक नहीं जुटा पा रहे हैं. आर्थिक संकट की वजह से वहां की सरकार लगातार नोट छाप रही है जिससे हाइपर इनफ्लेशन की स्थिति बन गई है. करंसी वोलिवर की कीमत लगातार घट रही है. आलम ये है कि वेनेजुएला में एक किलो टमाटर के बदले पचास लाख बोलिवर वहीं टॉयलेट पेपर के लिए 26 लाख बोलिवर देने पड़ रहे हैं. देश में बेरोजगारी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते परेशान लोग एक दूसरे को ही लूट रहे हैं. चारो तरफ कोहराम मचा हुआ है.
इससे पहले चार प्रमुख यूरोपीय देशों ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन ने कहा है कि कि अगर मादुरो ने रविवार आधी रात तक राष्ट्रपति चुनाव कराने की घोषणा नहीं की तो वो गुएडो को अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे देंगे. अमेरिका वहां के हालात देखकर नए नेता जुआन गुएडो का समर्थन कर रही है.
वेनेजुएला में छप्पर फाड़ महंगाई, 1.5 करोड़ में बिक रहा है दो किलो चिकन तो 25 लाख की एक कप कॉफी
आखिर क्यों वेनेजुएला में 10 लाख फीसदी तक बढ़ी महंगाई, समझें पूरा गणित
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…