नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तस्वीरे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टक्कर काफी तेज थी। काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराई जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई। फिलहाल हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व पीएम इमरान खान तोशखाना मामले में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे। हालांकि पूर्व पीएम इमरान खान हादसे वाली दोनों ही गाड़ियों में नहीं थे।
बता दें, इमरान खान को आज इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत में तोशाखान मामले में पेश होना था। इसी सिलसिले में इमरान खान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लाहौर स्थित अपने आवास से इस्लामाबाद के लिए निकले थे। इसी दौरान उनके काफिले में बड़ा हादसा हुआ।
इसी दौरान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए निकलने से पहले इमरान खान ने ट्वीट किया कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद भी पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं।
इमरान खान ने लाहौर की घेराबंदी को लेकर कहा कि, प्रशासन ने मेरे घर के बाहर पुलिस की घेराबंदी इसलिए नहीं की थी कि मैं अदालत में पेश हो पाऊ, बल्कि इसका उद्देश्य मुझे जेल ले जाना था ताकि मैं हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व ना कर सकूं
इसी बीच इमरान खान के तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद जाने के दौरान ही लाहौर पुलिस ने जमान पार्क में स्थित उनके घर पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया है और अंदर घुसकर पीटीआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से जमान पार्क स्थित इमरान खान के घर का दरवाजा तोड़ा है। इमरान खान का दावा है कि लाहौर स्थित उनके घर के अंदर और बाहर पुलिसवाले मौजूद हैं।
इमरान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, इस बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया है, जहां मेरी पत्नी बुशरा बेगम अकेली हैं। प्रशासन यह किस कानून के तहत कर रहा है ? यह उसी लंदन योजना का हिस्सा है जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक बार फिर पाकिस्तान की सत्ता में लाने की नीति बनाई गई है।
अमित शाह ने राम चरण और चिरंजीवी से की मुलाकात, ऑस्कर की जीत पर दी बधाई
Umesh Pal Murder: SC में माफिया अतीक की सुरक्षा पर एक हफ्ते के लिए टली सुनवाई
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…