वैटिकन: पोप फ्रांसिस को हुई सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में कराए गए भर्ती

नई दिल्ली। पोप फ्रांसिस को सांस लेने में दिक्कत होने पर बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वेटिकन के प्रवक्ता माटेयो ब्रूनी ने बताया कि पोप को फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

पोप के फेफड़ों में इंफेक्शन

माटेयो ब्रूनी ने बताया कि, हाल के दिनों में पोप फ्रांसिस को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच में पता चला कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन है और उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती करना होगा।

बुधवार को लोगों से मिले थे

बता दें कि, पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में आम लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद वह पूर्व निर्धारित जांच के लिए अस्पताल गए, जहां उनके फेफड़ों में इंफेक्शन के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि पोप अभी कुछ दिनों के लिए उचित चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल में ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

pope francisPope Francis admitted to hospitalPope Francis HealthPope Francis Newsrespiratory infectionVatican city newsworld news other world hindi news
विज्ञापन