ब्रिटेन में रहकर चलाता था आतंकी संगठन, अब 85 साल की उम्र तक जेल में सड़ेगा

नई दिल्ली: ब्रिटेन में इस्लाम के कट्टरपंथी नेता अंजेम चौधरी को आजीवान कारावास की सजा मिली है. ब्रिटेन की वूलविच क्राउन कोर्ट ने अंजेम को आंतकी संगठन अल-मुहाजिरोन (ALM) को चलाने के लिए दोषी पाया है. इसके साथ ही वो नफरती भाषणों के जरिए लोगों को उकसाने का भी दोषी पाया गया है. शरिया कानून […]

Advertisement
ब्रिटेन में रहकर चलाता था आतंकी संगठन, अब 85 साल की उम्र तक जेल में सड़ेगा

Vaibhav Mishra

  • July 31, 2024 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: ब्रिटेन में इस्लाम के कट्टरपंथी नेता अंजेम चौधरी को आजीवान कारावास की सजा मिली है. ब्रिटेन की वूलविच क्राउन कोर्ट ने अंजेम को आंतकी संगठन अल-मुहाजिरोन (ALM) को चलाने के लिए दोषी पाया है. इसके साथ ही वो नफरती भाषणों के जरिए लोगों को उकसाने का भी दोषी पाया गया है.

शरिया कानून लागू करना चाहता है

ब्रिटेन की अदालत ने कहा कि अंजेम चौधरी एक आतंकी संगठन का संचालन करता है. इस संगठन का मकसद हिंसक तरीकों से पूरी दुनिया में शरिया कानून को लागू करना है. बता दें कि 10 साल पहले ही अल-मुहाजिरोन को ब्रिटेन में बैन कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी अंजेम अलग-अलग नामों से इस संगठन को देश में चलाता था.

85 साल तक जेल में ही रहना होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजेम चौधरी अब जब तक 85 साल का नहीं हो जाता, उसे जेल में ही रहना होगा. बताया जा रहा है कि अभी उसकी उम्र 57 साल है. यानी कि अगले 28 सालों तक उसे जेल में ही सड़ना होगा. बता दें कि आतंकी संगठन अल-मुहाजिरोन से जुड़े हुए आतंकियों ने ब्रिटेन के अलावा कई और देशों में भी आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें-

ब्रिटेन के इस क्रिश्चियन नेता ने गीता पर हाथ रखकर ली सांसदी की शपथ, PM मोदी का है कट्टर समर्थक

Advertisement