Advertisement

Super Tuesday प्राइमरी इलेक्शन में 8 राज्यों में ट्रंप ने की जीत हासिल, जो बाइडन से मुकाबला लगभग तय

नई दिल्लीः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Super Tuesday प्राइमरी इलेक्शन में भारी जीत के साथ शुरुआत की। अब तक आए नतीजों के मुताबिक ट्रंप ने आठ राज्यों में जीत हासिल कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी दी गई लोकप्रियता से ट्रंप क्लीन स्वीप कर सकते हैं, जो सुपर ट्यूजडे को […]

Advertisement
Super Tuesday प्राइमरी इलेक्शन में 8 राज्यों में ट्रंप ने की जीत हासिल, जो बाइडन से मुकाबला लगभग तय
  • March 6, 2024 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Super Tuesday प्राइमरी इलेक्शन में भारी जीत के साथ शुरुआत की। अब तक आए नतीजों के मुताबिक ट्रंप ने आठ राज्यों में जीत हासिल कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी दी गई लोकप्रियता से ट्रंप क्लीन स्वीप कर सकते हैं, जो सुपर ट्यूजडे को 15 राज्यों में होंगे। इसका मतलब यह हो सकता है कि निक्की हेली राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो सकती हैं।

ट्रंप ने इन राज्यों में की जीत हासिल

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप ने अलबामा, अरकंसास, मेन, नॉर्थ कैरोलाइना, ओकलाहामा, टेनेसी, टेक्सास और वर्जीनिया में जीत हासिल की। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर मतदाताओं को धन्यवाद भी दिया. प्राइमरी इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप को 65 पॉइंट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी ट्रंप से दो पॉइंट पीछे हैं। यह लगभग तय है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से होगा.

राष्ट्रपति पद की दावेदारी में ट्रंप की जीत लगभग तय

सुपर मंगलवार यानी की 5 मार्च को, 15 अमेरिकी राज्यों में रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव एक साथ आयोजित किए गए। मंगलवार को मतदान करने वाले राज्यों में कैलिफोर्निया, टेक्सास, नॉर्थ कैरोलाइना, टेनेसी, अलबामा, वर्जीनिया, ओकलाहामा, अरकंसास, मैसाच्युसेट्स, उटा, मिनेसोटा, कोलोराडो, मेन और वेर्मोन्ट शामिल हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 1,215 डेलिगेट्स के समर्थन की जरूरत होती है. सुपर ट्यूसडे के नतीजों का सारांश आने से पहले ही 244 प्रतिनिधियों ने ट्रंप का समर्थन किया। यदि ट्रम्प ट्रंप क्लीन स्वीप से 15 राज्यों में जीत हासिल करते हैं, तो ट्रंप निश्चित रूप से राष्ट्रपति पद जीतने के एक कदम और करीब होंगे।

बता दें निक्की हेली ने बीते शनिवार को ही कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की थी और किसी प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज करने वाली वे अमेरिकी इतिहास की पहली रिपब्लिकन महिला के रूप में शामिल हो गई हैं। साथ ही भारतीय मूल की भी पहली महिला हैं, जिन्होंने प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की।

Beauty Benefits: नीम, तुलसी, चंदन जैसी औषधियां जानें कैसे होती हैं लाभकारी

Advertisement