नई दिल्ली: एरिक गार्सेटी अमेरिका के एम्बेसडर ने बताया कि अमेरिका के एरिजोना से भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ ही हिंदू मंदिरों की वैदिक काल की कलाकृतियां वापस लौटाई जाएंगी। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बताया कि उन्होंने भारत को सभी प्राचीन मूर्तियां और ऐतिहासिक कला संग्रह वापस लौटाने की तैयारी कर ली है.
जानकारी के अनुसार भारत की ऐतिहासिक और प्राचीन 105 कलाकृतियों को अमेरिका, भारत की अमानत के रूप में स्वीकार कर उन्हें लौटने की तैयारी में जुट गया. पुरातत्व विभाग के द्वारा इन्हें काफी पौराणिक बताया जा रहा है. यह मूर्तियों को दूसरी से तीसरी सदी और 18वीं से 19वीं सदी का बताया जा रहा है. एरिक गार्सेटी ने कहा कि हमारी टीम इस कार्य को ध्यान एवं सफलता पूर्वक भारत पहुंचाने के कार्य में जुटी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका दौरे पर कल्चरल प्रॉपर्टी एग्रीमेंट को लेकर अमेरिका से बातचीत हुई थी. भारत की कलाकृतियां और अन्य प्राचीन मूर्तियों को दुनिया के विभिन्न कोनों में चोरी या अवैध तरीके से ले जाया गया था. इन ऐतिहासिक मूर्तियों और कलाकृतियों की अवैध कालाबाज़ारी पर रोक लगाने के उपाय प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे में एरिक गार्सेटी से साझा हुए थे.
एरिक गार्सेटी ने लोगों को याद दिलाया कि बुद्ध का जन्म भारत में हुआ था, दुनिया के लिए भगवान बुद्ध भारत की तरफ से एक अनमोल तोफा है. बौद्ध धर्म, एशिया और दक्षिण एशिया में भारत से ही फैला. अमेरिकी राजदूत ने कहा कि भारतीय इतिहास और उसके योगदान के बारे में लोग नहीं जानते हैं और जबकी सभी देशों को भारत के योगदान का आभारी होना चाहिए. साल 2016 में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे में भारत को 16 ऐतिहासिक कलाकृतियां लौटाई गई थी. वहीं 2021 में 157 कलाकृतियां सौंपी गयी थी. अब भारत देश को साल 2023 में 105 प्राचीन और कीमती कलाकृतियां का इंतज़ार है.
पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह को देने होंगे वॉयस सैंपल , इस मामले में नोटिस जारी
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…