नई दिल्ली: अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सांसद माइक जॉनसन को स्पीकर चुन लिया गया है. इसके साथ ही पिछले तीन हफ्ते से सदन के नेता को लेकर चल रही कवायद समाप्त हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिनिधि सभा में लुइसियाना का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद माइक जॉनसन को रिपब्लिकन पार्टी का भारी समर्थन प्राप्त हुआ. इस चुनाव में जॉनसन को 220 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी हकीम जेफ्रीज को भी 209 मत मिला. बता दें वर्तमान में प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की कुल संख्या 221 है जबकि डेमोक्रेट पार्टी के 212 सदस्य हैं.
अमेरिका में शटडाउन पर रोक लगाने के लिए लाए गए फंडिंग बिल का समर्थन करने की वजह से केविन मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटा दिया गया. रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों द्वारा ही केविन मैक्कार्थी को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया गया था. बता दें प्रतिनिधि सभा से फंडिंग बिल को पारित कराने में मैक्कार्थी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद उनके इस कदम से नाराज रिपब्लिकन सांसदो ने मैक्कार्थी को अध्यक्ष पद से हाटने के प्रस्ताव का समर्थन किया.
केविन मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने अपने सांसद जिम जॉर्डन को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया था. लेकिन रिपब्लिकन के भीतर तीन दौर तक चले मतदान में जिम जॉर्डन अपने पक्ष में समर्थन नहीं जुटा सके. इसके बाद रिपब्लिकन ने माइक जॉनसन को उम्मीदवार के रूप में स्वीकार किया और उनके पक्ष में मतदान किया. बता दें जॉनसन को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का करीबी माना जाता है. वहीं जॉनसन की जीत के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई दी. साथ ही यह उम्मीद जताई कि वह शानदार स्पीकर साबित होंगे.
Israel: गुटेरस की टिप्पणी से नाराज इजराइल का सख्त कदम, यूएन के अधिकारियों को वीजा देने से किया इंकार