नई दिल्ली। देश के केंद्रीय वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस समय विदेशी दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं, उनका ये विदेशी दौरा कुल 6 दिनों का है। सोमवार को शुरू हुए इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री इस समय लॉस एंजिल्स में स्थित स्वामीनारायण मंदिर का दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय […]
नई दिल्ली। देश के केंद्रीय वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस समय विदेशी दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं, उनका ये विदेशी दौरा कुल 6 दिनों का है। सोमवार को शुरू हुए इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री इस समय लॉस एंजिल्स में स्थित स्वामीनारायण मंदिर का दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय की महत्वपूर्ण उपस्थिति और इस क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।
पीयूष गोयल इस समय 6 दिन के विदेशी दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं, यहां पर उन्होंने लॉस एंजिल्स में स्थित स्वामीनारायण मंदिर का दर्शन किए और इस क्षेत्र में हिंदू समाज के योगदान की जमकर सराहना की। बता दें कि लॉस एंजिल्स में स्थित ये परिसर एक योजनाबध्द और निष्पादित मंदिर है, ये दुनियाभर में हिंदु समाज की बड़ी सेवा को दर्शाता है।
केंद्रीय वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मंदिर दर्शन के पहले भारत-अमेरिका रणनीतिक भागीदारी मंच सम्मेलन और हिंद-प्रशांत आर्थिक समृद्धि की रूपरेखा (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया था।
मंदिर परिसर में पीयूष गोयल ने कहा कि “मैं श्री स्वामीनारायण मंदिर को अमेरिका में 10 गौरवशाली वर्ष पूरे करने के लिए ढ़ेर सारी बधाई देता हूं। ज्ञान, भक्ति और श्रद्धा की अद्भुत शिक्षा जो स्वामी महाराज ने अपने पूरे जीवन में सबको दी है, वह मुझे हमेशा प्रेरित करती रहेगी और मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी।” उन्होंने आगे कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग और भारत के बीच साझेदारी वास्तव में हमें एक विकसित देश के लिए भारत की यात्रा को तेजी से ट्रैक करने में मदद करेगी। पश्चिमी देशो पर बसे हमारे भारतीय प्रवासियों में जो ऊर्जा है, उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, ये लोग भारत के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।