US Shooting: गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, न्यू मैक्सिको में अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत

नई दिल्ली। अंधाधुंध गोलीबारी ने एक बार फिर अमेरिका को दहला दिया है. अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको के फार्मिग्टन शहर में भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस फायरिंग में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने गोलीबारी कांड को अंजाम देने वाले आरोपी को मार गिराया है.

गोलीबारी में पुलिस अधिकारी घायल

फार्मिग्टन शहर के पुलिस विभाग के मुताबिक गोलीबारी में 3 लोगों की जान गई है, वहीं अधिकारियों ने घटनास्थल पर मुठभेड़ में हमलावर को मार गिराया है. पुलिस विभाग ने बताया कि फायरिंग में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक राज्य पुलिस अधिकारी भी शामिल है.

At least three people are dead and multiple others are wounded after a shooting in Farmington, New Mexico. The suspect was confronted and killed at the scene, reports AP citing the police

— ANI (@ANI) May 15, 2023

शहर में सुरक्षा- व्यवस्था कड़ी की गई

पुलिस ने अभी तक मारे गए या घायल हुए लोगों का नाम नहीं बताया है, इसके साथ ही गोलीबारी के कारणों का भी खुलासा नहीं किया गया है. वहीं, घटना के बाद पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. स्कूलों के बार विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Tags

america newsFiring in New Mexicofiring latest newsshooting in Farmingtonsuspect killed in encounterus firing deathUS Shooting
विज्ञापन