नई दिल्ली: कनाडा की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का बयान सामने आया है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जांच में भारत से अपनी जवाबदेही और सहयोग सुनिश्चित करने की गुजारिश की है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकन ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के बहुत मधुर संबंध हैं साथ ही कनाडा भी उनका महत्वपूर्ण सहयोगी है. इसलिए अमेरिका दोनों देशों के साथ संपर्क में बना हुआ है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन न्यूयॉर्क पहुंचे थे.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78 सत्र में भाग लेने के लिए एंटनी ब्लिंकन न्यूयॉर्क पहुंचे थे. इस दौरान वो मीडिया से भी मुखातिब हुए और भारत-कनाडा के बीच चल रहे विवाद पर अपनी बात मीडिया के सामने रखी. यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम जवाबदेही तय होते देखना चाहते हैं. इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि जांच अपनी दिशा में सही से काम करता रहे और अपने परिणाम तक पहुंचे. ब्लिंकन ने आगे कहा हम ये उम्मीद कर रहे हैं कि हमारा दोस्त भारत इस जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय दमन की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया है.
भारत और कनाडा राजनयिक विवाद को लेकर व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि पीएम ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद से अमेरिका भारत के साथ संपर्क में है. प्रवक्ता करीन जीन-पियरे ने आगे कहा कि अमेरिका कनाडा के सरकार के साथ भी संपर्क में बना हुआ है. जीन-पियरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…