Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Hamas War: अमेरिकी विदेश मंत्री ने लगाई चीन से गुहार, कहा- मध्य पूर्व में शांति के लिए करें प्रयास

Israel Hamas War: अमेरिकी विदेश मंत्री ने लगाई चीन से गुहार, कहा- मध्य पूर्व में शांति के लिए करें प्रयास

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन से मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए गुहार लगाई है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकन ने कहा कि ईरान से शांति स्थापित करने के लिए चीन अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे. क्योंकि ईरान और चीन साझेदार देश हैं. वहीं बीते शुक्रवार को अमेरिकी […]

Advertisement
Israel Hamas War
  • October 15, 2023 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन से मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए गुहार लगाई है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकन ने कहा कि ईरान से शांति स्थापित करने के लिए चीन अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे. क्योंकि ईरान और चीन साझेदार देश हैं. वहीं बीते शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वह हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि एंटनी ब्लिंकन ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ 1 घंटे की सार्थक बात की. मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि हमने चीन को यह संदेश दिया कि युद्ध को फैलने से रोकना हमारे साझा हित में है.

अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके अमेरिका को इस मसले का राजनीतिक समाधान करने के लिए एक जिम्मेदार और रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. वांग ने आगे कहा कि ऐसे अंतर्राष्ट्रीय और संवेदनशील मसलों से निपटते समय जिम्मेदार देशों को निष्पक्षता का पालन करना चाहिए. संयम और शांति बनाए रखना चाहिए साथ ही सबसे आगे आ कर अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए.

शांति बैठक बुलाने का आह्वान

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बयान के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चीन ने व्यापक सहमति तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय शांति पर बैठक बुलाने का आह्वान किया है. वांग ने कहा फिलिस्तीन के मसले का मूल समाधान दो राज्य समाधान को लागू करना है.

Assembly Election: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसको मिला टिकट

Advertisement