Advertisement

USA: अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों में शामिल हो सकते हैं हमारे नागरिक

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में अमेरिकी नागरिको के भी शामिल होने की आशंका जाहिर की है. ब्लिंकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने बंधक बनाए गए लोगों की रिपोर्ट्स देखी हैं. उसकी जांच चल रही है. साथ ही उसे सत्यापित करने की […]

Advertisement
USA: अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों में शामिल हो सकते हैं हमारे नागरिक
  • October 9, 2023 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में अमेरिकी नागरिको के भी शामिल होने की आशंका जाहिर की है. ब्लिंकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने बंधक बनाए गए लोगों की रिपोर्ट्स देखी हैं. उसकी जांच चल रही है. साथ ही उसे सत्यापित करने की कोशिश की जा रही है. इन्होने आगे कहा कि अगर कोई भी अमेरिकी नागरिक बंधक बनाया गया होगा उनको बचाना हमारी प्राथमिकता होगी.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्या कहा?

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी स्थान पर या कहीं भी अमेरिकी नागरिक को बंधक बनया गया है तो उनको बचाना हमारी प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने इजराइल का समर्थन की बात दोहराते हुए कहा कि इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है.

ब्लिंकन ने मिस्र, तुर्की और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से की बात

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल पर हुए हमास के हमले को लेकर अरब देशों के अपने समकक्ष से बात की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकन ने मिस्र, तुर्की और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से इजराइल पर हमलों को लेकर चर्चा की. इतना ही नहीं उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री के और ब्रिटेन के विदेश मंत्री से भी इसी मुद्दे पर बातचीत की. इसको लेकर ब्लिंकन ने सोशल मीडिया साईट एक्स पर एक पोस्ट कर जानकरी दी है. उन्होंने कहा कि मैंने इन सभी देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर इजराइल की आत्मरक्षा के अधिकार को दोहराया है. साथ ही हमास के आतंकवादियों पर तत्काल रोक लगाने का आह्वान किया है.

Israel Palestine Attack: हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत, नेपाली दूतावास ने दी जानकारी

Advertisement