US: अमेरिकी क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 लोग घायल, आरोपी फरार

नई दिल्ली: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में स्थित तबू क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. यह घटना कल रविवार को हुई है. कल रविवार (11 जून) के दिन छुट्टी होने के कारण क्लब में काफी भीड़ थी. इस हमले के समय क्लब के पार्किंग एरिया में बहुत लोग जमा थे. इस दौरान एक अज्ञात […]

Advertisement
US: अमेरिकी क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 लोग घायल, आरोपी फरार

Noreen Ahmed

  • June 12, 2023 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में स्थित तबू क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. यह घटना कल रविवार को हुई है. कल रविवार (11 जून) के दिन छुट्टी होने के कारण क्लब में काफी भीड़ थी. इस हमले के समय क्लब के पार्किंग एरिया में बहुत लोग जमा थे. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और फिर वहां से फरार हो गया.

6 लोगों को लगी गोली

अंधाधुंध गन फायरिंग के बाद पुलिस पार्किंग एरिया में पहुंची तो पता चला कि 6 लोगों को गोली लग गई है, जिसमें से एक शख्स की हालत काफी गंभीर है. बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति की सर्जरी की गई है. साथ ही आरोपी का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर का कहना है कि किसी ने भीड़भाड़ वाली पार्किंग में ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक फिलहाल कोई भी संदिग्ध गिरफ्तार नहीं हुए हैं.

हमले में 6 लोग घायल

इस मामले में ह्यूस्टन पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर का कहना है कि क्लब के पार्किंग में किसी सिरफिरे ने भीड़भाड़ वाली जगह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके कारण लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है. वहीं इस मामले पर पुलिस प्रमुख का कहना है कि घायल हुए 6 लोगों में से एक की हालत काफी गंभीर है. इतना ही नहीं उसकी सर्जरी की गई है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वो सही-सलामत बच जाए. इस घटना में घायल हुए पीड़ित लोगों की उम्र 20 से 30 साल के बीच की है. पुलिस प्रमुख ने आगे कहा कि घायल हुए लोगों को हमले के तुरंत बाद ही क्लब के पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement