Ukraine Invasion: बाइडेन की पुतिन को चेतावनी, कहा- तानाशाह को उनके कार्यो की कीमत चुकानी पड़ेगी

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, रूसी सेना का बुधवार को लगातार सातवें दिन यूक्रेन पर हमला जारी है. इस हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूएस कांग्रेस को संबोधित कर रहे है. बाइडेन ने अपने संबोधन में रूस के हमले (Ukraine Invasion) को विश्व की शांति के खतरा बताते हुए कहा कि रूस का हमला बिना उकसावे वाला है. अमेरिका यूक्रेनी लोगों के साथ खड़ा है. राष्ट्रपति बाइडेन ने आगे कहा कि पुतिन यूरोप को बांटना चाहते है, लेकिन वो सफल नहीं होंगे. हम सब एक साथ है और एक साथ रहेंगे. अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि हमने इतिहास से हमेशा ये सीखा है कि तानाशाह को जब तक उनके किए की सजी नही दी जाती है तब तक वो और ज्यादा अत्याचार करते है।

रूस से युद्ध नहीं लड़ेगी अमेरिकी सेना

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके गलत कदम उठाया है. पुतिन को लगता है कि वो यूक्रेन को कुचल देंगे लेकिन उनका अनुमान गलत साबित होगा. रूस को जरा सी भी जानकारी नहीं है कि हम आगे क्या करने वाले है।

ये युद्ध लोकतंत्र बनाम तानाशाही का है

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि रूस ने अपने हमले से दुनिया की नींव को हिलाने की कोशिश की है और रूस को उसके इस कृत्य की कीमत चुकानी होगी. हम रूस पर और प्रतिबंध लगा रहे है. ये युद्ध लोकतंत्र और तानाशाही के बीच है।

100 करोड़ डॉलर की मदद का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्धग्रस्त यूक्रने को 1 अरब डॉलर की आर्थिक मदद करने का भी ऐलान किया. उन्होने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है. भविष्य में जब भी इस वक्त का इतिहास लिखा जाएगा तो रूस को कमजोर और बाकी दुनिया को ताकतवर बताया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Tags

democratic national conventionhouse of representativeslatest on todaylatest storiespresidentpresident of the united statesrussia ukraine latestrussia ukraine latest newsstate of the unionstate of the union 2020trevor noah latest episodeu.s. representativeukraine russia conflict explaionedukraine russia tensionsUnited Statesunited states congressunited states senateVladimir Putin
विज्ञापन