नई दिल्ली, रूसी सेना का बुधवार को लगातार सातवें दिन यूक्रेन पर हमला जारी है. इस हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूएस कांग्रेस को संबोधित कर रहे है. बाइडेन ने अपने संबोधन में रूस के हमले (Ukraine Invasion) को विश्व की शांति के खतरा बताते हुए कहा कि रूस का हमला बिना उकसावे वाला है. अमेरिका यूक्रेनी लोगों के साथ खड़ा है. राष्ट्रपति बाइडेन ने आगे कहा कि पुतिन यूरोप को बांटना चाहते है, लेकिन वो सफल नहीं होंगे. हम सब एक साथ है और एक साथ रहेंगे. अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि हमने इतिहास से हमेशा ये सीखा है कि तानाशाह को जब तक उनके किए की सजी नही दी जाती है तब तक वो और ज्यादा अत्याचार करते है।
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके गलत कदम उठाया है. पुतिन को लगता है कि वो यूक्रेन को कुचल देंगे लेकिन उनका अनुमान गलत साबित होगा. रूस को जरा सी भी जानकारी नहीं है कि हम आगे क्या करने वाले है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि रूस ने अपने हमले से दुनिया की नींव को हिलाने की कोशिश की है और रूस को उसके इस कृत्य की कीमत चुकानी होगी. हम रूस पर और प्रतिबंध लगा रहे है. ये युद्ध लोकतंत्र और तानाशाही के बीच है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्धग्रस्त यूक्रने को 1 अरब डॉलर की आर्थिक मदद करने का भी ऐलान किया. उन्होने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है. भविष्य में जब भी इस वक्त का इतिहास लिखा जाएगा तो रूस को कमजोर और बाकी दुनिया को ताकतवर बताया जाएगा।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…