Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अगला कदम बढ़ाते ही लड़खड़ाए अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, जमीन पर गिरे, देखें वीडियो

अगला कदम बढ़ाते ही लड़खड़ाए अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, जमीन पर गिरे, देखें वीडियो

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल गुरुवार को यूएस एयरफोर्स एकेडमी समारोह में शामिल होने के बाद जब वापस लौट रहे थे तब मंच पर उनके कदम लड़खड़ा गए. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को तुरंत यूएस एयरफोर्स के अधिकारियों ने संभाला और उन्हें कार तक पहुंचाया गया. इतना ही नहीं बाइडेन के […]

Advertisement
US President Joe Biden
  • June 2, 2023 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल गुरुवार को यूएस एयरफोर्स एकेडमी समारोह में शामिल होने के बाद जब वापस लौट रहे थे तब मंच पर उनके कदम लड़खड़ा गए.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को तुरंत यूएस एयरफोर्स के अधिकारियों ने संभाला और उन्हें कार तक पहुंचाया गया. इतना ही नहीं बाइडेन के स्टेज पर गिरने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

https://twitter.com/jacobkschneider/status/1664343681321541636?s=20

कैडेट से हाथ मिलान के बाद गिर पड़े बाइडेन

दरअसल जो बाइडेन यूएस एयरफोर्स एकेडमी में शुरुआती भाषण देने के बाद एक कैडेट से हाथ मिलाया, जिसके आगे बढ़ने के तुरंत बाद उनके पैर लड़खड़ा गए. जो बाइडेन के गिरने के तुरंत बाद किसी सामान की ओर इशारा किया, जिसके कारण वो गिर गए थे. मंच पर एक छोटे काले रंग का सैंडबैग रखा हुआ था, जिसे शायद ठोकर खा कर राष्ट्रपति बाइडेन के पैर लड़खड़ा गए.

पहले भी लड़खड़ाए बाइडेन के पैर

दरअसल व्हाइट हाउस के कमिन्युकेशन डायरेक्टर बेन लाबोल्ट ने जो बाइडेन के गिरने के कुछ ही वक्त बाद ट्वीट कर कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं. जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में अभी तक के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माने जाते हैं. बता दें कि बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव 2024 के मैदान में फिर से उतरने वाले हैं.

अमेरिका में बोले राहुल गांधी- कुछ लोगों का बस चले तो भगवान को भी समझा दें

Advertisement