नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पर कब्जा करने के खिलाफ इजराइल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि गाजा पर कब्जा करना इजराइल की सबसे बड़ी गलती साबित होगी. बाइडेन ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कहा कि अमेरिका पानी, भोजन, गैस और बिजली की कमी को दूर करने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा मेरे विचार से गाजा में जो हो रहा है उसके लिए पूरी तरह से हमास जिम्मेदार है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास के कट्टरपंथी तत्व सभी फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
इजराइल और हमास के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. हमास के हमले के बाद से इजराइल हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है. इस युद्ध में दोनों तरफ से निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं. इसी बीच इस मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडेन ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमास का खात्मा जरूरी है लेकिन अगर इजराइल गाजा पर कब्जा करता है तो ये उसकी बड़ी गलती साबित होगी. उन्होंने कहा कि हमास ने इस युद्ध में बर्बरता की है. ऐसे में इस संगठन का समाप्त होना जरूरी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध में अभी तक इजराइल के 1,400 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 3,600 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी की बात करें तो वहां तकरीबन 2,500 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा था कि गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने लगभग 200 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि इजराइल की सेना बंधक बनाए गए लोगों का पता लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है.
1000 Crore Filims: जानिए हजार करोड़ की कमाई पार कर सकती हैं ये फिल्में
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।