September 8, 2024
  • होम
  • US: बाइडेन ने जताई आशंका, इजराइल-हमास युद्ध की वजह हो सकता है भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा

US: बाइडेन ने जताई आशंका, इजराइल-हमास युद्ध की वजह हो सकता है भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा

  • WRITTEN BY: Vikash Singh
  • LAST UPDATED : October 26, 2023, 1:04 pm IST

नई दिल्ली: इजरइल-हमास संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत में संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे का ऐलान किया गया था. ये गलियारा हमास द्वारा इजराइल पर अचानक किए गए हमले की एक वजह हो सकता है. गौरतलब है कि यह गलियारा चीन के बेल्ट एंड रोड परियोजना के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. हालांकि हमास इजराइल के जंग के कारण 3 अलग-अलग भू-क्षेत्रों को जोड़ने वाले इस आर्थिक गलियारे पर फिलहाल रोक लग गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक साझासंवादाता सम्मलेन में कहा कि उनका यह विचार केवल उनकी समझ पर आधारित है. हालांकि इस बात को लेकर उनके पास किसी तरह का कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर मैं लगभग यकीन में हूं कि जिस तरह हम क्षेत्रीय तौर पर एक साथ जुड़ रहे हैं साथ ही इसमें हमारे साथ इजराइल भी है. इसकी वजह से ये हमला किया गया हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद यह तय है कि हम अब पीछे नहीं हट सकते.

गाजा के मसले पर खुद फैसला करे इजराइल

इजराइल पर हमास के हमले के बाद आईडीएफ गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल जमीनी रास्ते से भी गाजा पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल को ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इजराइल को तब तक ऐसा नहीं करना चाहिए जब तक बंधकों को रिहा नहीं करा लिया जाता. अब खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा के मसले पर इजराइल को खुद फैसला लेने के लिए कहा है.

Myanmar: रोहिंग्या द्वारा हिंदुओं का नरसंहार होगा अंतरराष्ट्रीय अपराध, बोले संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ता

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन