नई दिल्ली: इजराइल-हमास युद्ध के बीच संघर्ष रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने बीते मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों से संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध रोकने की गुजारिश की. हालांकि इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र की इस गुजारिश को अस्वीकार कर दिया है. इसको लेकर इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव यूएन का नेतृत्व करने के लिए सही नहीं हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पर जमीनी आक्रमण करने के लिए आईडीएफ को खुद फैसला करने के लिए कहा है.
इजराइल पर हमास के हमले के बाद आईडीएफ गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल जमीनी रास्ते से भी गाजा पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल को ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इजराइल को तब तक ऐसा नहीं करना चाहिए जब तक बंधकों को रिहा नहीं करा लिया जाता. अब खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा के मसले पर इजराइल को खुद फैसला लेने के लिए कहा है.
आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने गाजा पर जमीनी हमले को लेकर कहा कि हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं हम ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीरिया से भी इजराइल की तरफ रॉकेट लॉन्च किए गए हैं. जिसके जवाब में हमारी सेना ने जेट विमानों ने सीरिया की सेना के ठिकानों पर हमला किया है.
Israel: हमास की कैद से रिहा हुई महिला ने सुनाई आपबीती, जानें क्या कहा?
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…