Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Gaza war: गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार आईडीएफ, बाइडेन ने कहा- खुद फैसला करे इजराइल

Gaza war: गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार आईडीएफ, बाइडेन ने कहा- खुद फैसला करे इजराइल

नई दिल्ली: इजराइल-हमास युद्ध के बीच संघर्ष रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने बीते मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों से संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध रोकने की गुजारिश की. हालांकि इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र की इस गुजारिश को अस्वीकार कर दिया है. इसको लेकर इजराइल के […]

Advertisement
Gaza war: गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार आईडीएफ, बाइडेन ने कहा- खुद फैसला करे इजराइल
  • October 25, 2023 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल-हमास युद्ध के बीच संघर्ष रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने बीते मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों से संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध रोकने की गुजारिश की. हालांकि इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र की इस गुजारिश को अस्वीकार कर दिया है. इसको लेकर इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव यूएन का नेतृत्व करने के लिए सही नहीं हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पर जमीनी आक्रमण करने के लिए आईडीएफ को खुद फैसला करने के लिए कहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

इजराइल पर हमास के हमले के बाद आईडीएफ गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल जमीनी रास्ते से भी गाजा पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल को ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इजराइल को तब तक ऐसा नहीं करना चाहिए जब तक बंधकों को रिहा नहीं करा लिया जाता. अब खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा के मसले पर इजराइल को खुद फैसला लेने के लिए कहा है.

आईडीएफ ने कहा तैयार है सेना

आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने गाजा पर जमीनी हमले को लेकर कहा कि हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं हम ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीरिया से भी इजराइल की तरफ रॉकेट लॉन्च किए गए हैं. जिसके जवाब में हमारी सेना ने जेट विमानों ने सीरिया की सेना के ठिकानों पर हमला किया है.

Israel: हमास की कैद से रिहा हुई महिला ने सुनाई आपबीती, जानें क्या कहा?

Advertisement