नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया पर हमला करते हुए कहा है कि वे अगले सप्ताह साल के सबसे गैर ईमानदार और भ्रष्ट मीडिया के अवॉर्ड की घोषणा करेंगे. हालांकि अपने ट्वीट में ट्रंप ने अपने पसंदीदा न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज पर कहीं भी टिप्पणी नहीं की है. ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘सोमवार को 5 बजे मैं साल के सर्वाधिक बेईमान और भ्रष्ट मीडिया पुरस्कारों की घोषणा करूंगा. इनमें फर्जी समाचार मीडिया की ओर से विभिन्न श्रेणियों में झूठ और खराब रिपोर्टिंग शामिल होगी. बने रहिये.’ गौरतलब है कि मीडिया के साथ डोनाल्ड ट्रंप के खराब संबंधों से हर कोई वाकिफ है. एबीसी न्यूज, सीएनएन, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द वाशिंगटन पोस्ट जैसे कई कई बड़े मीडिया आउटलेट के साथ ट्रंप का विवाद होता रहता है. वह अकसर ही मीडिया को फर्जी बताते रहे हैं और मीडिया को लेकर खुलेआम अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हैं.
बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी ट्रंप ने ‘फर्जी समाचार ट्रॉफी’ के लिए समाचार चैनलों के बीच प्रतिस्पर्धा के बारे में ट्वीट किया था. तब उन्होंने कहा था कि ‘हमें प्रतियोगिता करानी चाहिए कि (फॉक्स को छोड़कर) सीएनएन सहित कौन सा नेटवर्क सबसे ज्यादा बेईमान और भ्रष्ट है और आपके लोकप्रिय राष्ट्रपति (मेरे) के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है. विजेता को ‘फेक न्यूज ट्रॉफी’ दी जाएगी.’ वहीं साल 2017 के फरवरी में एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि ‘सीएनएन, एनबीसी, द न्यूयॉर्क टाइम्स ना सिर्फ मेरे दुश्मन है, बल्कि पूरे अमेरिका के दुश्मन है.’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार और सैन्य मदद रुकने के बाद बौखलाया पाकिस्तान!
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…