नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए है। व्हाइट हाउस के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी राष्ट्रपति बाइडेन को आइसोलेशन में रहना होगा। उन्हें कम से कम पांच दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा।
बता दें कि इसी हफ्ते बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वे 21 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। इस दौरान राष्ट्रपति के अंदर संक्रमण के कुछ लक्षण दिखाई दिए थे। बाद में मंगलवार शाम, बुधवार सुबह, गुरूवार सुबह और शुक्रवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन शनिवार देर रात जांच में वे एक फिर से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार कोरोना संक्रमित होने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस से ही वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रपति आवास की ओर से बताया गया है कि अभी बाइडेन आइसोलेशन में ही रहेंगे। उनके विलमिंगटन स्थित घर और मिशिगन जाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…