September 19, 2024
  • होम
  • US: पुलिस ने घुटने से दबाई अश्वेत शख्स की गर्दन, अस्पताल में हुई मौत

US: पुलिस ने घुटने से दबाई अश्वेत शख्स की गर्दन, अस्पताल में हुई मौत

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : April 27, 2024, 2:24 pm IST

नई दिल्ली: अमेरिका में ओहियो में पुलिस के अधिकारियों ने एक अश्वेत शख्स की घुटनों से दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने अश्वेत शख्स की गर्दन को घुटने से दबाया जिससे वह सांस नहीं ले पाया और कुछ देर बाद अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमेरिका में तहलका मच गया है।

क्या है वीडियो में?

पुलिस के बॉडीकैम में घटना का वीडियो रिकॅार्ड हुआ। जिसमें दिख रहा है कि पुलिस अधिकारी टायसन को बार में पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने टायसन को जमीन पर गिरा दिया और उसे हथकड़ी लगा दी। इस दौरान एक पुलिस वाले ने उसकी गर्दन पर घुटना रख दिया। घुटना रखने के बाद टायसन जोर-जोर से चिल्लाता है कि ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’। लेकिन पुलिस ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। यह संघर्ष 16 मिनट तक चला और अस्पताल में टायसन ने अपना दम तोड़ दिया।

अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

पुलिस के टायसन को हथकड़ी लगाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो पुलिस ने हथकड़ी हटाकर सीपीआर शुरू कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया जाता है और टायसन को अस्पताल ले जाया जाता है। अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ वक्त बाद ही टायसन की मौत हो गई। अभी तक टायसन की मौत की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आ पाई हैं। घटना में शामिल पुलिसवालों की पहचान ब्यू शोएनेगे और कैमडेन बर्च के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े-

हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर, देखते ही हैरान हो गए लोग

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन