• होम
  • दुनिया
  • US Plane Crash: अमेरिका में भीषण प्लेन हादसा, हवा में टकराए दो विमान, 2 की मौत

US Plane Crash: अमेरिका में भीषण प्लेन हादसा, हवा में टकराए दो विमान, 2 की मौत

अमेरिका के एरिजोना में बुधवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। हवा में दो छोटे विमानों आपस में टकरा गए। इस घटना में कम दो लोगों की मौत हो गई।

US Arizona Plane Crash
inkhbar News
  • February 20, 2025 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। अमेरिका के एरिजोना में बुधवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। हवा में दो छोटे विमानों आपस में टकरा गए। इस घटना में कम दो लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने इस टक्कर की जांच शुरू कर दी है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय अधिकारियों और जांचकर्ताओं की एक टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई और क्या यह मानवीय भूल या तकनीकी खराबी के कारण हुई। दुर्घटना के समय आसमान साफ ​​था, इसलिए मौसम संबंधी कोई समस्या नहीं मानी जा रही है।

अमेरिका में लगातार हो रहे विमान हादसे

इससे पहले अमेरिका में चार बड़े विमान हादसों की खबरें आई हैं। सबसे हालिया घटनाओं में डेल्टा जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो टोरंटो में उतरते समय पलट गया। हालांकि, उसमें सवार सभी 80 लोग बच गए। इसके अलावा अलास्का में भी एक विमान दुर्घटना हुई। जनवरी के आखिर में वाशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर में 67 लोगों की जान चली गई थी।

मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट दुर्घटना

31 जनवरी को एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट में एक मरीज अपने बच्चे और पत्नी समेत चार अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहा था। हालांकि, यह फिलाडेल्फिया में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इन लगातार हो रहे हादसो के कारण अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में विमानन सुरक्षा पर गहन चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ेंः- फंडिंग देकर मोदी को हटाना चाहते थे बाईडेन, इसलिए इलेक्शन में करोड़ो रुपए फूंकता था अमेरिका, ट्रंप ने खोल दी पोल

दिल्ली की महिला CM तो बहुत धाकड़ है, आप नेता को जड़ दिया थप्पड़!