नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी दूतावास ने दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा के लक्ष्य को पार कर लिया है. इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास ने बीते गुरुवार को दी. दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल उसने दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा के आवेदन की प्रक्रिया के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है. उन्होंने कहा […]
नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी दूतावास ने दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा के लक्ष्य को पार कर लिया है. इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास ने बीते गुरुवार को दी. दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल उसने दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा के आवेदन की प्रक्रिया के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बीते गुरुवार को एक कपल को व्यक्तिगत रूप से दस लाखवां वीजा सौंपा.
अमेरिकी दूतावास ने दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा के लक्ष्य को पार कर लिया है. अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने एक कपल को दस लाखवां वीजा सौंपा. इसकी जानकारी दूतावास के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि पुनीत दर्गन और डॉ. रंजू सिंह नाम के कपल को अमेरिका MIT में अपने बेटे के स्नातक समारोह में हिस्सा लेने के लिए यह वीजा दिया गया है. बता दें कि यह कपल साल 2024 में इस वीजा के माध्यम से अमेरिका की यात्रा करेगा.
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा के लक्ष्य को पार करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका और भारतीयों के लिए खुश हूं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि आइए विदेश मंत्रालय और वीजा के लिए तेजी से काम करें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग जो इस वीजा पर काम कर सकते हैं. हमने अपना सिस्टम बदल दिया साथ ही कड़ी मेहनत से काम किया है.
Raid: मनप्रीत बादल की तलाश में पंजाब समेत 6 राज्यों में हो रही है छापेमारी