US: अमेरिका में एक और भारतीय ने गंवाई जान, कार एक्सिडेंट में गई महिला की जान

नई दिल्ली: 2024 में अमेरिका में अब तक आठ भारतीय और भारतीय मूल के लोगों की मौत हो चुकी है। अब अमेरिका से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। दरअसल अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला की 21 मार्च को एक दुखद कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। न्यूयॉर्क में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक्स एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी कि पेंसिल्वेनिया में हुए कार हादसे में भारतीय मूल की महिला अर्शिया जोशी की मौत हो गई। दूतावास की तरफ से अर्शिया जोशी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की गई।

कार एक्सीडेंट में हुई मौत

दूतावास ने जानकारी दी कि वह लोग अर्शिया के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय दूतावास ने बताया कि 21 मार्च को पेंसिल्वेनिया में एक भीषण कार का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें अर्शिया जोशी की मौत हो गई। उन्होने कहा कि वह लगातार अर्शिया जोशी के परिवार और रिश्तेदारो के संपर्क में है। दूतावास के लोग पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाने के लिए हर संभावित कदम उठा रहे हैं।

इस साल आठ भारतीयों ने गंवाई जान

इस साल अमेरिका से लगातार हमले की घटनाएं भी सामने आ रही है। तो वहीं इस साल अमेरिका में आठ भारतीय और भारतीय मूल के लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें-

Moscow Terrorist Attack: मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में आतंकियों ने की फायरिंग, 60 से अधिक की मौत, कई घायल

Tags

America indian woman deatharshia joshi death americaarshia joshi pennsylvaniainkhabarpennsylvania arshia joshi deathWorld Hindi NewsWorld News in Hindiअमेरिका भारतीय महिला मौतअर्शिया जोशी डेथ अमेरिकाअर्शिया जोशी पंसिल्वेनिया
विज्ञापन