नई दिल्ली: 2024 में अमेरिका में अब तक आठ भारतीय और भारतीय मूल के लोगों की मौत हो चुकी है। अब अमेरिका से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। दरअसल अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला की 21 मार्च को एक दुखद कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। न्यूयॉर्क में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक्स एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी कि पेंसिल्वेनिया में हुए कार हादसे में भारतीय मूल की महिला अर्शिया जोशी की मौत हो गई। दूतावास की तरफ से अर्शिया जोशी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की गई।
दूतावास ने जानकारी दी कि वह लोग अर्शिया के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय दूतावास ने बताया कि 21 मार्च को पेंसिल्वेनिया में एक भीषण कार का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें अर्शिया जोशी की मौत हो गई। उन्होने कहा कि वह लगातार अर्शिया जोशी के परिवार और रिश्तेदारो के संपर्क में है। दूतावास के लोग पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाने के लिए हर संभावित कदम उठा रहे हैं।
इस साल अमेरिका से लगातार हमले की घटनाएं भी सामने आ रही है। तो वहीं इस साल अमेरिका में आठ भारतीय और भारतीय मूल के लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
यह भी पढ़ें-
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…
समाज सड़ रहा है. जिस समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है,…
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा…
19 साल की एक लड़की जो दिव्यांग है और खुद को ग्रेजुएट बताती है. खास…