Advertisement

‘2025 में चीन से होगा भयानक युद्ध’, अमेरिकी वायुसेना जनरल का दावा

नई दिल्ली : अमेरिका और चीन में अगले दो साल में भयानक युद्ध हो सकता है. अमेरिका के वायु सेना के एक शीर्ष जनरल ने इसका दावा किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है. उनके दावे के बाद चर्चाएं तेज हो गई है. अफसर ने ज्ञापन में कहा है कि 2025 में चीन […]

Advertisement
‘2025 में चीन से होगा भयानक युद्ध’, अमेरिकी वायुसेना जनरल का दावा
  • January 29, 2023 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अमेरिका और चीन में अगले दो साल में भयानक युद्ध हो सकता है. अमेरिका के वायु सेना के एक शीर्ष जनरल ने इसका दावा किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है. उनके दावे के बाद चर्चाएं तेज हो गई है. अफसर ने ज्ञापन में कहा है कि 2025 में चीन और अमेरिका में युद्ध हो सकता है. उनके इस बयान से आशंकाएं बढ़ती जा रही है. जनरल ने अधिकारियों को कहा कि 2025 में युद्ध के लिए तैयार रहे.

वायुसेना के जनरल ने अपने अधिकारियों को शुक्रवार को ज्ञापना भेजा है. उसमें कहा गया है कि चीन के साथ 2 साल बाद युद्ध होगा. युद्ध को देखते हुए सभी को तैयारी करने का आदेश दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयर मोबिलिटी कमांड के प्रमुख जनरन माइक मिन्हान ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि जो सोच रा हूं वे गतल साबित हो जाएं लेकिन मेरी अंतरात्मा कहती है कि 2025 में युद्ध के मैदान में लडूंगा. आपको बता दे कि एयर मोबिलिटी कमांड में लगभग पचास हजार सर्विस मेंबर्स और लगभग 200 विमान है. अमेरिका में एयर मोबिलिटी कमांड परिवहन और ईधन भरने वाले विमान की देखरेख की जिम्मेदारी संभालता है.

2025 में हो सकता है युद्ध

2024 में ताइवान के राष्ट्रपति का चुनाव होना है, ताइवान की जनता जो शी को एक मौका और देना चाहेगी. मिनिहान ने आगे कहा कि अमेरिका में भी 2024 में चुनाव होना है. अमेरिकी चुनाव के आसपास चीन फायदा उठाने की कोशिश करेगा. क्योंकि चुनाव के समय अमेरिका में तल्खी रहेगी. हालात ऐसे पैदा हो सकते है कि दोनों देशों के बीच बहुत भीषण युद्ध हो सकता है.

नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से बढ़ गया था तनाव

आपको बता दे कि इस समय विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं चीन और अमेरिका के बीच काफी तनाव है. चीन की धमकी के बावजूद अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने 2022 में ताइवान का दौरा किया था. नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे पर चीन ने गहरी आपत्ती जदाई थी. चीन ने अमेरिका के साफ चेतावनी दी थी कि अगर नैंसी पेलोसी ताइवान गई तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

 

Advertisement