लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट (High Court) ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के आसपास कॉरिडोर बनाने की यूपी सरकार की योजना को मंजूरी दे दी और प्रस्तावित योजना पर आगे बढ़ने को कहा. हालाँकि, मंदिर के बैंक खाते में जमा धन को कॉरिडोर के निर्माण के लिए उपयोग करने की अनुमति नहीं थी।
मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सोमवार को यह फैसला सुनाया. इसमें कहा गया कि यूपी सरकार को अपनी प्रस्तावित कॉरिडोर योजना पर आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे मंदिर में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। हाई कोर्ट ने सरकार को कॉरिडोर के निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने की इजाजत भी दे दी है. इस कॉरिडोर का निर्माण सरकार को अपने खर्च पर करना होगा।
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर भी बनाया जाएगा. इस मामले का फैसला 8 नवंबर को हाई कोर्ट (High Court) ने सुरक्षित रख लिया था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी 2024 को होगी. दरअसल, इस मामले में अनंत शर्मा, मधुमंगल दास और अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है. इसकी सुनवाई के दौरान मंदिर के पुजारियों ने कॉरिडोर के निर्माण को अनावश्यक बताया था और चढ़ावे और दान की राशि देने से इनकार कर दिया था.
हाई कोर्ट (High Court) ने मंदिर के बैंक खाते में जमा पैसे को कॉरिडोर के निर्माण पर खर्च करने की इजाजत नहीं दी. दरअसल, पुजारियों ने कॉरिडोर को अनावश्यक बताते हुए चढ़ावे और दान की राशि देने से इनकार कर दिया था। अब सरकार को अपने खर्चे पर इस कॉरिडोर का निर्माण कराना होगा. इसके अलावा हाई कोर्ट ने कॉरिडोर की राह में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की भी मंजूरी दे दी.
यह भी पढ़ें : Chhath Puja: दिल्ली, बिहार ही नहीं अमेरिका में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मन मोह लेंगी आखिरी दिन की तस्वीरें
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…