पाकिस्तान में बेकाबू हुए हालत,आत्मघाती हमलावर ने 6 जवानों को किया घायल

नई दिल्ली : पाकिस्तान की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले जब पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था तब पूरे पाकिस्तान में हालत बेकाबू हो गई थी. पूरे पाकिस्तान में आगजनी और तोड़फोड़ हो रही थी. उसके एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इमरान खान को […]

Advertisement
पाकिस्तान में बेकाबू हुए हालत,आत्मघाती हमलावर ने 6 जवानों को किया घायल

Vivek Kumar Roy

  • May 15, 2023 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले जब पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था तब पूरे पाकिस्तान में हालत बेकाबू हो गई थी. पूरे पाकिस्तान में आगजनी और तोड़फोड़ हो रही थी. उसके एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इमरान खान को जमानत मिल गई तभी इमरान की विरोधी पार्टियां एक मंच पर आ गई. एक मंच पर आकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन शुरु कर दिया. उसी के बाद शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आत्मघाती हमलावर ने 6 जवानों को घायल कर दिया. यह विस्फोट ईदक के सैन्य वाहन पर हुआ.

सेंबली में नेता ने उठाई मांग

पाकिस्तान में बीते दिनों हुए बवाल के बाद इमरान खान को जमानत तो मिल गई लेकिन उन्हें लेकर अब फांसी तक की मांग उठने लगी है. गौरतलब है कि इमरान खान को बीते 9 मई को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद देश भर में खूब बवाल हुआ. हालांकि उन्हें बाद में हाई कोर्ट ने रिहा कर दिया और बाकी सभी मामलों में भी जमानत दे दी गई. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान की संसद में फांसी दी जाने की मांग उठने लगी है.

दरअसल सोमवार को पकिस्तान की नेशनल असेंबली में ये मांग विपक्ष के नेता ने उठाई है. नेता राजा रियाज अहमद खान ने बीते दिन हुए बवाल को लेकर कहा कि इमरान खान को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए. लेकिन उनका अदालत ऐसे स्वागत कर रही है जैसे वह उनके दामाद हो. दूसरी ओर इमरान खान की रिहाई को लेकर सरकार और मुल्क के चीफ जस्टिस के बीच तल्खी बढ़ गई है. पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के खिलाफ सरकार निंदा प्रस्ताव लाने पर मुहर लगा चुकी है.

Parineeti Raghav Engagement: परिणीति-राघव ने कपूरथला हाउस में की सगाई, अभिनेत्री ने शेयर कीं तस्वीरें

Advertisement