नई दिल्ली: इमरान खान की गिफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बेकाबू हो गए हैं जहां बहुत जल्द ही इमरजेंसी का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि पीएम शहबाज़ आज रात इस पर फैसला ले सकते हैं. बता दें, कराची, इस्लामाबाद, पेशेवर समेत पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है जिसमें अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हालात लगातार बेकाबू दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कराची में इमरान के 23 और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनपर प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाने और आंसू गैस के गोले दागने का आरोप है. इसी कड़ी में पेशेवर में प्रदर्शनकारियों की फायरिंग भी देखने को मिली जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.
इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों का आतंक पार्टी अध्यक्ष इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क स्थित आवास तक पहुंच गया. बता दें, जमान पार्क स्थित आवास पर रेड अभी भी जारी है जिस बीच वहाँ गोलीबारी भी की जा रही है. ये फायरिंग उस समय हुई जब इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी घरेलू कर्मचारियों के साथ घर पर अकेली थीं.
इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है जहां उन्हें नैब की आठ दिन की रिमांड में भेज दिया गया है. बता दें, मंगलवार को हुई अल-कादिर ट्रस्ट मामले में नैब की गिरफ्तारी को लेकर इमरान खान की ओर से हाईकोर्ट के सुनाए फैसले के खिलाफ SC में याचिका दायर की थी. याचिका में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…