नई दिल्ली: इमरान खान की गिफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बेकाबू हो गए हैं जहां बहुत जल्द ही इमरजेंसी का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि पीएम शहबाज़ आज रात इस पर फैसला ले सकते हैं. बता दें, कराची, इस्लामाबाद, पेशेवर समेत पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है […]
नई दिल्ली: इमरान खान की गिफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बेकाबू हो गए हैं जहां बहुत जल्द ही इमरजेंसी का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि पीएम शहबाज़ आज रात इस पर फैसला ले सकते हैं. बता दें, कराची, इस्लामाबाद, पेशेवर समेत पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है जिसमें अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
All educational institutions public or private have been closed down for an indefinite period of time across Khyber Pakhtunkhwa till further orders, says a notification issued by the Khyber Pakhtunkhwa govt. pic.twitter.com/3wUX7j0yY5
— Iftikhar Firdous (@IftikharFirdous) May 10, 2023
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हालात लगातार बेकाबू दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कराची में इमरान के 23 और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनपर प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाने और आंसू गैस के गोले दागने का आरोप है. इसी कड़ी में पेशेवर में प्रदर्शनकारियों की फायरिंग भी देखने को मिली जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.
Another attack on Zaman Park with heavy shelling going on right now when only Mrs Khan is there alone with just a couple of domestic staff. What purpose does such an attack serve beyond pure harassment & terrorisation of Khan's wife who is alone with a couple of domestic staff?…
— Shireen Mazari (@ShireenMazari1) May 10, 2023
इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों का आतंक पार्टी अध्यक्ष इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क स्थित आवास तक पहुंच गया. बता दें, जमान पार्क स्थित आवास पर रेड अभी भी जारी है जिस बीच वहाँ गोलीबारी भी की जा रही है. ये फायरिंग उस समय हुई जब इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी घरेलू कर्मचारियों के साथ घर पर अकेली थीं.
इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है जहां उन्हें नैब की आठ दिन की रिमांड में भेज दिया गया है. बता दें, मंगलवार को हुई अल-कादिर ट्रस्ट मामले में नैब की गिरफ्तारी को लेकर इमरान खान की ओर से हाईकोर्ट के सुनाए फैसले के खिलाफ SC में याचिका दायर की थी. याचिका में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार