नई दिल्ली: जलवायु परिवर्तन को लेकर UN प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अपनी चिंता जाहिर की है. गुटेरेस ने विश्व के सभी नेताओं से आवाहन किया है कि क्लाइमेट चेंज की समस्या पर सभी को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा अब कोई बहाना नहीं चलेगा. एक दूसरे का इंतजार करने का समय चला गया है. यह सही समय है जब सबको एक साथ मिलाकर इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है ऐसे में यह महत्वपूर्ण मौका है ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने के लिए.
ग्लोबल वार्मिंग को लेकर पूरा विश्व चिंतित है. बता दें यूरोपीय आयोग की एक समिति और मौसम विज्ञान संगठन ने कहा है कि जुलाई 2023 मानव इतिहास में सबसे गर्म महीना साबित होता दिख रहा है. जिससे उत्तरी एशिया, अमेरिका,और यूरोप जैसे स्थानों से सदियों से जमी बर्फ तेजी से पिघल रही है. यह पूरी धरती के लिए खतरनाक होगा. गुटेरेस ने कहा यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है. उन्होंने आगे कहा हम ग्लोबल वार्मिंग के युग से आगे निकल कर ग्लोबल उबाल के युग में प्रवेश कर चुके हैं.
UN प्रमुख ने विश्व के सभी नेताओं से कहा कि अब बहाना करने का समय नहीं जिम्मेदारी लेने का समय है. अब दूसरों का इंतजार करने की बजाय साथ मिल कर काम करने का समय आ गया है. बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए हमें सामूहिक जिम्मेदारी के साथ त्वरित कार्रवाई करना चाहिए. हमारे लिए ये साल महत्वपूर्ण है क्योंकि विश्व के कई सम्मलेन होने जा रहे हैं. भारत में होने रहा जी20 शिखर सम्मेलन, अफ्रीका जलवायु शिखर सम्मेलन, COP-28 इन सभी सम्मेलनों में जलवायु परिवर्तन कार्रवाई पर काम करने की जरुरत है.
यूएन प्रमुख ने बदलते मौसम और ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब यह सामान्य बात नहीं रही. UN प्रमुख ने सभी देशों से कहा है कि आपको अपने लोगों को भीषण गर्मी, तूफान, बाढ़-सूखे से रक्षा करना चाहिए. साथ ही अंतरराष्ट्रीय जलवायु वित्त से संबंधित जो वादे किए गए हैं उनको पूरा किया जाना चाहिए.
मणिपुर मामले में शांति बहाली की कोशिशें तेज.. शाह ने की दोनों पक्षों से बात, CBI करेगी जांच
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…