नई दिल्ली. Ukrainian Plane Crashed In Iran Killed 170 Passengers: ईरान की राजधानी तेहरान बुधवार सुबह एक भीषण हादसे से दहल उठा, जब तेहरान से यूक्रेन के लिए निकला बोईंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस प्लेन क्रैश की घटना में 170 यात्रियों और क्रू सदस्यों की मौत हो गई. ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खोमैनी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोईंग 737 विमान क्रैश हो गया जिसमें पल भर में 170 लोगों की जिंदगी चली गई. यूक्रेन के मंत्री के मुताबिक, विमान में 82 यात्री ईरान के और 63 लोग कनाडा के थे. दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर संवेदना जाहिर कर रहे हैं.
ईरान की सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और जांच टीम को दुर्घटनास्थल पर भेज दिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि तकनीकी खामी की वजह से हादसा हुआ है. समय पर तकनाकी खामी का पता न चल पाने की वजह से 170 जानें चली गईं और इस घटना के बाद एक बार फिर बोईंग विमान की तकनीक और उसके रखरखाव पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
ईरान के इमरजेंसी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई, जिससी वजह से बचाव कर्मी विमान के पास तुरंत नहीं पहुंच सके और जबतक आग बुझाई गई, तब तक सभी यात्रियों की मौत हो चुकी थी और किसी को बचाया नहीं जा सका.
एयर ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइट रडार की मानें तो इरान की राजधानी तेहरान से यूक्रेन स्थित कीव जा रहा बोईंग 737 3 साल पूराना था. उल्लेखनीय है कि हालिया वर्षों में बोईंग विमान के क्रैश होने की काफी सारी खबरें आई हैं जिसके बाद कई देशों ने बोईंग का परिचालन भी रोक दिया है. साल 2019 में 8 बड़े विमान हादसे हुए जिसमें करीब 260 लोगों की जानें गईं. इनमें सबसे बड़ा हादसा था इथियोपियाई एयरलाइन का बोइंग 737 मैक्स क्रैश, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई थी.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…