Ukraine refugee crisis नई दिल्ली, Ukraine refugee crisis रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने नहीं आ रहा है. वहीं दोनों देशों के बीच की ये स्थिति दूसरे विश्वयुद्ध से कम नहीं है. अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के आकड़ों किउ मानें तो हर दिन यूक्रेन से करीब 1.50 लाख लोग देश छोड़ कर भाग रहे हैं. 1.5 लाख लोग […]
नई दिल्ली, Ukraine refugee crisis रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने नहीं आ रहा है. वहीं दोनों देशों के बीच की ये स्थिति दूसरे विश्वयुद्ध से कम नहीं है. अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के आकड़ों किउ मानें तो हर दिन यूक्रेन से करीब 1.50 लाख लोग देश छोड़ कर भाग रहे हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच दोनों देशों के नागरिक रोज़ अपने जीवन से संघर्ष कर रहे हैं. इस संघर्ष से बचने के लिए रोजाना एक बड़ी आबादी युद्धग्रस्त देश को छोड़कर भाग रही है. आकड़ों की मानें तो यूक्रेन से रोज लगभग 1.5 लाख लोग विस्थापित हो रहे हैं. इससे दूसरे विश्वयुद्ध के सामान ही शरणार्थी संकट गहरा रहा है.
एजेंसी UNHCR जिसे संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजियों के लिए बनाया गया है प्रवक्ता मैथ्यू सॉल्टमार्श की माने तो यूक्रेन से पलायन करने वाली आबादी में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. आकड़ों की माने तो 24 फरवरी से अब तक यूक्रेन से करीब 15 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. इसके फलस्वरूप पिछले 20 दिन से अब तक हर दिन करीब 70 हज़ार बच्चे शरणार्थी बन रहे हैं. इन आकड़ों के हिसाब से हर मिनट में 55 और एक सेकंड में 1 बच्चा शरणार्थी बन रहे हैं.
यूक्रेन में युद्ध स्थिति से निकलकर लोग सबसे ज़्यादा पड़ोसी देश पोलैंड में शरण ले रहे हैं. यूएन के मुताबिक अब तक करीब 18.30 लाख यूक्रेन के शरणार्थी पोलैंड में शरण ले चुके हैं. पौलैंड के अलावा रोमानिया में 4.59 लाख, मोलदोवा में 3.37 लाख, हंगरी में 2.67 लाख और स्लोवाकिया में 2.13 लाख लोग यूक्रेन से पलायन कर चुके हैं. इसके अलावा आपको जान कर हैरानी होगी की खुद रूस में भी लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं. बेलारूस में करीब ड़ेढ़ हज़ार लोग शरण ले चुके हैं.