नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 6 महीने से अधिक वक्त से चल रही जंग अब नए दौर में पहुंच गई है। युद्ध के बीच दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक राजधानी कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की की कार दूसरे वाहन से टकरा गई। जिसमें उन्हें मामूली चोट आई है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रवक्ता सेरही न्याकिफ़ोरोव ने 15 सिंतबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इस हादसे के बारे में बताया। प्रवक्ता ने कहा कि कीव में एक वाहन राष्ट्रपति के काफिले से टकरा गया। हालांकि उन्हें हादसे में गंभीर चोट नहीं आई है। दुर्घटना के बाद विशेष डॉक्टरों की टीम ने जेलेंस्की की जांच की है।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस हादसे की सभी परिस्थितियों जांच होगी। ये जांच लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसी करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादसा उस वक्त हुआ जब जेलेंस्की का काफिला राजधानी कीव से होकर गुजर रहा था। दुर्घटना में किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।
बता दें कि, नाटो में शामिल होने की बात को मुद्दा बनाकर यूक्रेन पर हमला करने वाला महाशक्ति रूस इस वक्त सैन्य मोर्चे पर असहाय नजर आ रहा है। यूक्रेनी सेना उसे लगातार बड़ा झटका दे रही है। बीते दिनों यूक्रेन ने इज़ियम शहर को रूस के कब्जे से छुड़ा लिया। रणनीतिक रूप से बेहद अहम ये शहर पिछले 6 महीनें से रूस के कब्जे में था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…