Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन की ब्यूटी क्वीन ने रूस के खिलाफ उठाए हथियार

Russia-Ukraine Crisis नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis इन दिनों रूस और यूक्रेन के मध्य छिड़े युद्ध में अब वहां की सेनाओं का साथ यूक्रेन के नागरिक भी दे रहे हैं. जहां इस बीच अब यूक्रेन के ब्यूटी क्वीन अनास्तासिया लेना भी सेना में शामिल हो चुकी हैं. बन्दूक थामे तस्वीर आयी सामने अपने देश को बचाने […]

Advertisement
Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन की ब्यूटी क्वीन ने रूस के खिलाफ उठाए हथियार

Aanchal Pandey

  • February 27, 2022 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia-Ukraine Crisis

नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis इन दिनों रूस और यूक्रेन के मध्य छिड़े युद्ध में अब वहां की सेनाओं का साथ यूक्रेन के नागरिक भी दे रहे हैं. जहां इस बीच अब यूक्रेन के ब्यूटी क्वीन अनास्तासिया लेना भी सेना में शामिल हो चुकी हैं.

बन्दूक थामे तस्वीर आयी सामने

अपने देश को बचाने के लिए आज तमाम यूक्रेन के नागरिक हथियार उठाने पर मजबूर हैं. इसी बीच साल 2015 में मिस यूक्रेन का खिताब अपने नाम करने वाली अनास्तासिया लेना भी अपने हाथों में बन्दूक थामे नज़र आ रही हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जहां वह ग्लैमरस लाइफस्टाइल के बिलकुल उलट ही एक सैनिक की तरह ही नज़र आ रही हैं.

हथियार पहले भी चला चुकीं हैं अनास्तासिया

अनास्तासिया के इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि हथियार चलना उनके लिए कोई नई बात नहीं है. उन्होंने पहले भी हथियार चलाएं हैं. अपनी तस्वीरों के साथ वह अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखती हैं, ‘कब्जे की नियत से जो कोई भी यूक्रेन में घुसेगा, मारा जाएगा.’

राष्ट्रपति को बताया ‘मजबूत’

अपनी एक और पोस्ट में वह लिखती हैं, कि हमारी सेना इस तरह से रूस से लड़ रही है कि खुद नाटो को यूक्रेन में शामिल होने की ट्रेनिंग लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की भी तस्वीर साझा कर उन्हें, एक मजबूत और सच्चा इंसान बताया है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement