Ukraine War Crisis नई दिल्ली, Ukraine War Crisis रूस और यूक्रेन के बीच नागरिकों को जिस तरह की क्षति पहुंच रही है उससे शायद पूरा विश्व कई दशकों तक न उभर पाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें कुछ ऐसा ही बोल रहीं हैं. खंडित ब्रिज के नीचे लोगों ने ली पनाह यूक्रेन के […]
नई दिल्ली, Ukraine War Crisis रूस और यूक्रेन के बीच नागरिकों को जिस तरह की क्षति पहुंच रही है उससे शायद पूरा विश्व कई दशकों तक न उभर पाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें कुछ ऐसा ही बोल रहीं हैं.
यूक्रेन के कीव से वायरल हो रही तस्वीर आपको भी स्तब्ध कर देगी. जहां अब तक वहां के लोगों के हालातों की सिर्फ कल्पना की जा रही थी इस एक तस्वीर ने भयावह स्थितियों पर कुछ प्रकाश डाला है. यूक्रेन के लोगों का जीवन इस समय बंकरों से बेसमेंट के बीच थम चुका है. हमलों से बचने के लिए यूक्रेन के नागरिक कैसे एक सुरक्षित परिवेश में पनाह लेने के लिए तरस रहे हैं.
Ukrainians crowd under a destroyed bridge as they try to flee crossing the Irpin river in the outskirts of Kyiv, Ukraine, Saturday, March 5, 2022. pic.twitter.com/4OUFbemLXJ
— Emilio Morenatti (@EmilioMorenatti) March 5, 2022
तस्वीर को एपी के पत्रकार ने साझा किया है. उन्होंने इस तस्वीरें के कैप्शन में लिखा है, ‘लोग इरपिन नदी पार करने के लिए बड़ी संख्या में कीव में इस टूटे हुए पुल के पास जमा हुए हैं. तस्वीर में पुल के नीचे बड़ी भीड़ दिख रही है इसमें बच्चे भी शामिल हैं.’ बताते चलें कि अब तक हुए संघर्ष में यूक्रेन के 10 शहरों को खासा नुकसान हुआ है जिसमें राजधानी कीव भी शामिल है. जहां तस्वीर में सैकड़ों की भीड़ को साफ़ देखा जा सकता है जो एक क्षतिग्रस्त ब्रिज के नीचे पनाह लेते नज़र आ रहे हैं. ये मंज़र अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आपक्को बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धग्रस्त स्थितियों को 11 दिन हो चुके हैं. इस बीच रूस के हमलों से यूक्रेन के लगभग 10 सेहर तबाह हो चुके हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूसी टैंकों के पहुंचने पर काफी बड़े स्टार में बर्बादी हुई है. अब तक इन हमलों में यूक्रेन के 300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें :