नई दिल्ली: अमेरिका ने रूस का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन (Ukrain) को ईरान से जब्त की गयीं 5,000 से अधिक एके-47 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और भारी मात्रा में गोला-बारूद भेजा है. यह जानकारी अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमान ने दी है. यूक्रेन को युद्ध के मैदान में रूस से लड़ने के लिए हथियारों और […]
नई दिल्ली: अमेरिका ने रूस का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन (Ukrain) को ईरान से जब्त की गयीं 5,000 से अधिक एके-47 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और भारी मात्रा में गोला-बारूद भेजा है. यह जानकारी अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमान ने दी है. यूक्रेन को युद्ध के मैदान में रूस से लड़ने के लिए हथियारों और गोला बारुद की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है,
यूक्रेन (Ukrain) को ज्यादा हथियारों की मदद देने वाले अमेरिका को जब तक उसकी संसद कांग्रेस द्वारा अधिक धन की मंजूरी नहीं मिल जाती, अमेरिका तब तक अपने हथियारों के भण्डार से और उपकरण भेजने में असमर्थ होगा.
अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमान की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि चार अप्रैल, 2024 को अमेरिकी सरकार ने यूक्रेनी (Ukrain) सशस्त्र बलों को 5,000 से अधिक एके-47 राइफल, मशीन गन, स्नाइपर राइफल, आरपीजी-7 और 7.62 मिमी के 5,00,000 से अधिक गोले-बारुद भेजे हैं. इसी ब्यान में में सेंट्रल कमान ने यह भी कहा है कि यूक्रेन को ट्रांसफर की गई सामग्री एक यूक्रेनी ब्रिगेड – लगभग 4,000 कर्मियों – को छोटे हथियारों,राइफलों से सुसज्जित करने के लिए पर्याप्त हैं.