Ukraine-Russia Crisis: नई दिल्ली, Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन-रूस सीमा पर गहराते विवाद के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को में मुलाकात की. इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य यूरोप में किसी प्रकार के युद्ध की स्थिति टालना था. इस बैठक में एक ओर जहां रूसी राष्ट्रपति ने यूरोप की […]
नई दिल्ली, Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन-रूस सीमा पर गहराते विवाद के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को में मुलाकात की. इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य यूरोप में किसी प्रकार के युद्ध की स्थिति टालना था. इस बैठक में एक ओर जहां रूसी राष्ट्रपति ने यूरोप की सुरक्षा के लिए फ्रांस की प्रतिबद्धता की तारीफ की. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय यूरोप की सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत अब पहले से कहीं ज्यादा है. यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव पर उन्होनें कहा आपसी विश्वास को मजबूत करके दोनों देशों को शांति बहाल करने की कोशिश करनी चाहिए।
यूक्रेन के नाटों के साथ बढ़ती नजदीकी से घबराया रूस किसी भी कीमत पर अपनी पड़ोसी देश में नाटों सेनाओं की मौजूदगी नहीं चाहता है और इस बात कि जिक्र उसने इस मुलाकात में भी किया। रूस ने फ्रांस से अपनी नाटों संबधी आशंकाओं को दूर करने के लिए कहा. बता दें फ्रांस नाटों का एक सक्रिय सदस्य है और नाटों के सभी मिशनों में अपनी सेनाओं को भी भेजता है.
रूस और फ्रांस के राष्ट्रपतियों के बीच हुई इस मुलाकात पर रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि दोनो देशों (यूक्रेन-रूस) के बीच जारी इस तनाव को कम करने के लिए एक मुलाकात काफी नहीं है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मैक्रों ने विवाद कम करने के लिए कुछ प्रभावी सुझाव लाने की बात कही है.