Ukraine-Russia Conflict: नई दिल्ली, Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन रूस विवाद पर अमेरिकी रक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि कल सुबह साढ़े पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) रूस अपने सैनिकों के साथ यूक्रेन पर हमला करेगा. अमेरिका ने साथ ही ये भी दावा किया है कि तड़के तीन बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस हमले की […]
नई दिल्ली, Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन रूस विवाद पर अमेरिकी रक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि कल सुबह साढ़े पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) रूस अपने सैनिकों के साथ यूक्रेन पर हमला करेगा. अमेरिका ने साथ ही ये भी दावा किया है कि तड़के तीन बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस हमले की आधिकारिक घोषणा करने वाले हैं.
खबरों की मानें तो, रूसी सेना बुधवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 3 बजे व्लादिमीर पुतिन की घोषणा के बाद साढ़े 5 बजे कई मोर्चों पर यूक्रेन पर चौतरफा आक्रमण शुरू कर देगा. भारतीय समय के मुताबिक, युद्ध का ऐलान आज रात साढ़े 12 बजे हो सकता है, जबकि देर रात ढाई बजे रूस यूक्रेन के हिस्सों पर हमला करेगा. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की पहली कोशिश राजधानी कीव को अपने कब्जे में लेने की होगी.
इससे पहले रूस ने मंगलवार को कहा था कि सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहीं कुछ सैन्य टुकड़ियां अपने सैन्य अड्डे के लिए लौटना शुरू कर रही हैं, हालांकि, रूस ने सैनिकों की वापसी का पूरा ब्योरा नहीं दिया है, लेकिन इससे यह उम्मीद जगी थी कि शायद रूस की योजना यूक्रेन पर हमला करने की न हो, लेकिन अमरीकी रिपोर्ट्स की मुताबिक बुधवार को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो सकता है.
रूस यूक्रेन विवाद पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यूक्रेन पर रूस हमला करता है तो उसे भविष्य में बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. वहीं, इसके इतर रूस ने यूक्रेन की सीमा के समीप करीब 100,000 सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है.