नई दिल्ली : यूक्रेन और रूस के युद्ध को शुरू हुए अब 5 महीने से अधिक समय बीत चुका है. मुश्किल के हर पल में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अपनी देश की जनता के साथ खड़े रहे जिसके लिए पूरे विश्व ने उनकी सराहना की. अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसे लेकर पूरा देश उनकी आलोचना करने पर उतारू हो गया है.
बीते 5 महीने से लगातार यूक्रेन युद्ध में झुलस रहा है. देश की स्थिति बेहद खराब है. हजारों लोगों ने अपनी जाना गवा दी है. कई शहर जड़ से तबाह हो चुके हैं. हर तरह की मुश्किल स्थिति में यूक्रेन के वोलोडिमिर जेलेंस्की अपने देश के लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहे.
छोटे देश होने के बावजूद उन्होंने यूक्रेन का नेतृत्व करते हुए इस युद्ध को जिस तरह से संभाला उसे पूरे विश्व में सराहना मिली. देश की तंगहाली के बाद भी वह अपने देश के नागरिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता जुटाते रहे. लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे पूरे विश्व में अब उनकी खूब आलोचना की जा रही है. कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई उनके इस कदम से हतप्रभ हैं.
दरअसल युद्ध के बीच जेलेंस्की को प्रसिद्ध फैशन मैगजीन Vogue के लिए फोटोशूट करवाते देखा जा सकता है. तस्वीरों में जेलेंस्की यूक्रेन की फर्स्ट लेडी यानी अपनी पत्नी Olena Zelenska के साथ दिख रहे हैं. बता दें, ये तस्वीरें उन्होंने, वोग मैगजीन के ऑनलाइन एडिशन के लिए खिंचवाई गई है. तस्वीरों में वह अलग-अलग पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. कई तस्वीरों में वह यूक्रेनी सैनिकों के साथ भी दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों को जेलेंस्की की पत्नी Olena Zelenska ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘हर महिला का सपना होता है वो खुद को वोग मैगज़ीन के कवर पर देखे. यूक्रेन की हर महिला को यहां देखना चाहेंगी जो इस समय रिफ्यूजी कैंपों में युद्ध की पीड़ा झेल रही हैं.’ हालांकि इन तस्वीरों को खूब निंदा की जा रही है. इन तस्वीरों को लेकर दुनिया भर के लोग जेलेंस्की को घेरे हुए हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…