Ukraine Russia War: रूस से बातचीत के लिए तैयार हुए जेंलेस्की, बेलारूस बॉर्डर पर हो सकती है दोनो देश के बीच वार्ता

Ukraine Russia War:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूस के हमले का आज चौथा दिन है. रूस की सेनाएं लगातार यूक्रेन की धरती पर बम बरसा रही है. वहीं अपने देश के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही यूक्रेन की सेना महाशक्ति रूस का जमकर मुकाबला कर रही है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की रूस से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए है. गौरतलब है कि रूस के द्वारा सैन्य हमले को बंद करने के लिए दोनो देशों के बीच वार्ता करने की बात कही गई थी और बातचीत के स्थान के तौर पर रूस ने बेलारूस को तय किया था. लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेंस्की बेलारूस में वार्ता करने से मना कर दिया था. लेकिन अब जेंलेस्की ने बेलारूस बॉर्डर पर रूस से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए है।

यूक्रेन की वार्ता टीम को मिलेगी पूरी सुरक्षा- रूस

रूस के साथ वार्ता में यूक्रेन की सबसे बड़ी घबराहट सुरक्षा को लेकर थी. इसी वजह से यूक्रेन इस वार्ता में शामिल होने से बच रहा था. यूक्रेन की आशंका को दूर करते हुए रूस के पूर्व संस्कृति मंत्री मेडिंस्की ने कहा कि हम बातचीत को लेकर यूक्रेन को पूरी सुरक्षा की गांरटी देते है. बातचीत के स्थान तक जाने वाला पूरा मार्ग 100 प्रतिशत सुरक्षित होगा।

बेलारूस में वार्ता करना चाहते थे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ वार्ता बेलारूस में करना चाहते थे. इसके लिए तय किए गए स्थान गोमेल में रूस की एक टीम भी रविवार को पहुंच गई थी. लेकिन बाद में यूक्रेन ने बातचीत से इंकार कर दिया और कहा कि रूसी सेनाओ ने यूक्रेन पर हमला करने के बेलारूस के लॉन्च पैड का इस्तेमाल किया था।

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Tags

president volodymyr zelenskypresident zelenskyputin zelenskyyukraine zelenskyyrussia declares war on ukraineRussia Ukraine Borderrussia ukraine relationsrussia ukraine tensionsukraine agrees talk russiaUkraine presidentukraine president volodymyr zelenskiyukraine russia borderukraine russia border crisisukraine russia tensionsukraine russian tensionsVolodymyr Zelenskyvolodymyr zelensky putinvolodymyr zelenskyy
विज्ञापन