Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा, साल के अंत तक युद्ध होगा खत्म

Russia Ukraine war, नई दिल्ली। जर्मन चांसलर से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है। जेलेंस्की ने कहा कि अगर पश्चिमी देशों से मदद मिलती रही तो इस साल के अंत तक यूक्रेन, रूस को हरा सकता है। बता दें, जेलेंस्की जर्मनी के दौरे […]

Advertisement
Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा, साल के अंत तक युद्ध होगा खत्म

Vikas Rana

  • May 15, 2023 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Russia Ukraine war, नई दिल्ली। जर्मन चांसलर से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है। जेलेंस्की ने कहा कि अगर पश्चिमी देशों से मदद मिलती रही तो इस साल के अंत तक यूक्रेन, रूस को हरा सकता है। बता दें, जेलेंस्की जर्मनी के दौरे पर गए हुए हैं। जहां उन्होंने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की। जेलेंस्की ने जर्मनी की मदद के लिए शोल्ज को धन्यवाद भी दिया है।

जर्मनी यूक्रेन को देगा मदद

बता दें, अमेरिका के बाद जर्मनी यूक्रेन को आर्थिक रूप से मदद करने वाला देश है।  जेलेंस्की के दौरे पर जर्मनी की सरकार ने यूक्रेन को नई आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है। जिसके तहत जर्मनी यूक्रेन को लियोपार्ड बैटल टैंक, बख्तरबंद गाड़ियां, चार नए एयर डिफेंस सिस्टम देगा।

इससे पहले यूक्रेन की तरफ से हाल के दिनों में कई बार रूस के खिलाफ आक्रामक हमले की बात कही जा रही है, जब इसे लेकर जेलेंस्की से सवाल किया गया कि क्या यूक्रेन अब रूस पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। तो इसके जवाब में जेलेंस्की ने मजाकिया लहजे में कहा कि अभी इसके लिए उन्हें एक और विदेशी दौरा करना पड़ेगा।

बाखमुत में यूक्रेन को मिली बढ़त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाखमुत इलाके में यूक्रेन के सैनिकों को बढ़त मिली है और यूक्रेनी सैनिकों ने बाखमुत में 10 मील आगे तक की दूरी पूरी कर ली है। इससे पहले जेलेंस्की ने रविवार को पेरिस का दौरा किया और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुल मैक्रों से भी मुलाकात की। फ्रांस ने भी यूक्रेन को सैन्य मदद देने का एलान किया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यूरोप के साथ संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और रूस पर इससे दबाव भी बढ़ रहा है।

Advertisement