Ukraine Russia War नई दिल्ली, Ukraine Russia War यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 18वां दिन है और ये मामला अब भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध विराम के कोई भी संकेत मिल नहीं रहे हैं लेकिन इसी बीच यूक्रेन रूस पर किये गए हमलों को लेकर दावे करता दिख […]
नई दिल्ली, Ukraine Russia War यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 18वां दिन है और ये मामला अब भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध विराम के कोई भी संकेत मिल नहीं रहे हैं लेकिन इसी बीच यूक्रेन रूस पर किये गए हमलों को लेकर दावे करता दिख रहा है.
रूस पर किये गए अपने जवाबी हमलों को लेकर अब यूक्रेन ने अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं. यूक्रेन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस युद्ध में रूस के 12500 से ज्यादा सैनिक मरे गए हैं. साथ ही रूस के 74 विमान भी ध्वस्त कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं यूक्रेन का दावा है की उसने इस लड़ाई में रूस के 374 टैंकों को तबाह कर दिया है. बताते चलें की रूस ने यूक्रेन पर 23 फरवरी को हमला किया था. जिसे लेकर आज 18वे दिन भी दोनों देशों के बीच युद्धग्रस्त स्थितियां बनी हुई हैं.
बता दें की आज रविवार को रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव के पास इरपिन में मौजूद मिलिट्री बेस को अपना निशाना बनाया है. सेना की ओर से की गयी इस गोलीबारी में एक अमेरिकी पत्रकार वीडियो जर्नलिस्ट की भी जान चली गयी. पत्रकार के साथ मौजूद एक और अमेरिकी नागरिक गंभीर रूप से घायल है जिसका गंभीर इलाज किया जा रहा है.
दूसरी ओर यूक्रेन के मारियुपोल में हालात बिगड़ते हुए दिख रहे वहाँ खाने की सभी सामग्री ख़त्म हो चुकी है. पानी भी ख़त्म होने की कगार पर है. उधर रूस में भी पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. जहां पुतिन की सरकार में अब तक 14 हज़ार से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.