नई दिल्ली, अब यूक्रेन रूस का युद्धपोत मोस्कवा डूबाने का दावा करता नज़र आ रहा है. हालाँकि इस दावे पर रूस के रक्षा मंत्रालय ने साफ़ इंकार किया है. दूसरी ओर यूक्रेन का दावा है कि रूस का युद्धपोत उनके हमले से डूब रहा है.
रूस और यूक्रेन के इस युद्ध को अब 50 दिनों से भी अधिक समय हो चुका है. लेकिन इतनी क्षति के बाद भी ये युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के मोस्कवा युद्धपोत को डूबो दिया है. अब ये युद्धपोत डूब रहा है. जहाँ यूक्रेन का कहना है कि नेपच्युन मिसाइल के हमले से रूस का ये युद्धपॉट अब डूब रहा है. वहीं दूसरी ओर रूस ने इस बात से इंकार किया है.
रूस ने यूक्रेन के इस दावे से इंकार किया है. उसका कहना है कि उनका युद्धपोत आग की वजह से क्षति ग्रस्त हुआ है. जिस कारण वहां मौजूदा गोला बारूद की वजह से विस्फोट भी हुआ है.
यूक्रेन के क्षिणी मिलिटरी कमांड द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट में ये बात बताई गयी थी कि मिसाइल द्वारा हुए हमले के बाद रूस के युद्धपोत में आग लग गयी. जिस वजह से उसका भारी नुक्सान हुआ है. ये भी दावा किया गया है कि रूस का युद्धपोत अब डूब रहा है. जहां रूस का राहत बचाव कार्य गोला-बारूद में हुए धमाके और ख़राब मौसम के कारण शुरू किया गया.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में अपना बयान जारी किया है. जहां बताया जा रहा है कि युद्धपोत मोस्कवा में लगी आग अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और युद्धपोत पर किसी भी तरह के धमाके भी नहीं हो रहे हैं. साथ ही इस बयान में कहा गया कि अभी युद्धपोत डूबा नहीं है युद्धपोत के चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जहाँ अब इस युद्धपोत को मोस्कवा बंदरगाह तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ये आग लगने के कारण हुआ जिसकी जांच की जा रही है.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…