Ukraine Citizens Defused Bomb नई दिल्ली, Ukraine Citizens Defused Bomb रूस और यूक्रेन के बीच बन रही युद्धग्रस्त स्थितियों में भी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं जो खुद में ही काफी प्रभावी हैं. इन दिनों यूक्रेन से बम डिफ्यूज करने का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन के […]
नई दिल्ली, Ukraine Citizens Defused Bomb रूस और यूक्रेन के बीच बन रही युद्धग्रस्त स्थितियों में भी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं जो खुद में ही काफी प्रभावी हैं. इन दिनों यूक्रेन से बम डिफ्यूज करने का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन के नागरिक पानी से बम को बेकाम करते दिखे.
यूक्रेन से इन दिनों एक 13 सेकंड का वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दिलेर शख्स रूस द्वारा फेकें एक बम को केवल एक पानी की बोतल से डिफ्यूज करता दिख रहा है. वीडियो को NEXTA नाम के ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है, बोम्ब डिफ्यूज करने की प्रक्रिया. अब ये वीडियो काफी ज़्यादा शेयर किया जा रहा है.
Bomb defusing process pic.twitter.com/AZeMaesE6K
— NEXTA (@nexta_tv) March 9, 2022
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कितनी सावधानी के साथ बम के छेड़ से विस्फोट सामग्री को पानी की मदद से ठंडा करते हुए निकाला जा रहा है. इस वीडियो को एक्सप्लोसिव स्पेस्लिस्ट ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो पर अब कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं जहां एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है, ‘वाकई दिल दहला देने वाला वीडियो है.’ तो दूसरा यूज़र लिखता है, मेरी सांसे थम गयी थी.