नई दिल्ली। यूक्रेन ने रूस को बड़ा झटका देकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है उन्होंने रूस के 82 गांव पर कब्ज़ा कर लिया है। यूक्रेनी सेना रूस में 35 किलोमीटर अंदर घुस चुकी है। उन्होंने रूस के शहर सुद्जा पर भी कब्ज़ा जमा लिया है। जेलेंस्की ने गुरुवार को वीडियो संदेश जारी कर कहा कि रूसी शहर सुद्जा में अब यूक्रेनी मिलिट्री कमांडेंट का सेंटर खुल गया है। पिछले 10 दिनों के अंदर सेना ने रूस के 82 गांवों को कब्जे में कर लिया है।
बता दें कि सुद्जा यूक्रेन के सीमा से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। यहां की आबादी 5,000 के करीब है। यहां पर रूस का एक गैस पाइपलाइन स्टेशन भी है, जिसकी मदद से वह यूरोपीय देशों में गैस आपूर्ति करता है। द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुद्जा पर यूक्रेन का कब्जा बड़ी घटना है। रूस इस रास्ते से यूरोपीय देशों को करीब 3 फीसदी गैस भेजता है। इसका असर हंगरी और स्लोवाकिया की गैस सप्लाई पर पड़ेगा।
यूक्रेनी सैन्य प्रमुख ओलेक्सांद्र सिरस्की का कहना है कि उनकी सेना ने रूस के 1,150 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्ज़ा जमा लिया है। सेकेंड वर्ल्ड वार के बार ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी देश ने रूस की सीमा में इतनी बड़ी घुसपैठ की हो। इससे पहले हिटलर ने रूस पर हमला कर उनके इलाके पर कब्ज़ा जमाया था। यूक्रेन के यूं अचानक हमले से रूस के लगभग 2 लाख लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। जेलेंस्की ने कहा कि वो रूसी इलाके पर कब्जा नहीं करके उनको बफर जोन बनाएंगे। बता दें कि बफर जोन दो देशों के बीच में खाली जगह को कहते हैं। इस पर किसी का कब्ज़ा नहीं होता है।
हिंदुओं पर हमले के बीच ढाका पहुंचे भारतीय अधिकारी, यूनुस के मंत्री को झिड़क दिया!
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…