नई दिल्ली : एक बार फिर यूक्रेन के नागरिकों पर गोलाबारी की गई है. शनिवार को यूक्रेन में लोगों के एक काफिले पर भयानक गोलीबारी किए जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई है. मामले से देश में सनसनी है. अपहरण का आरोप यूक्रेन के अधिकारी ने […]
नई दिल्ली : एक बार फिर यूक्रेन के नागरिकों पर गोलाबारी की गई है. शनिवार को यूक्रेन में लोगों के एक काफिले पर भयानक गोलीबारी किए जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई है. मामले से देश में सनसनी है.
यूक्रेन के अधिकारी ने इस खबर को लेकर बताया है कि देश के उत्तर-पूर्व में गोलीबारी की गई. जब लोगों को निकाला जा रहा था तो इसी दौरान काफिले पर गोलाबारी में करीब 20 लोग मारे गए. इतना ही नहीं यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा प्रदाता विभाग ने रूस द्वारा यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख का अपहरण करने का भी आरोप लगाया. यूक्रेनी परमाणु कंपनी एनर्गोटम द्वारा शनिवार को बताया गया कि रूसी सेना ने जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के महानिदेशक इहोर मुराशोव का अपहरण कर लिया.
जानकारी के अनुसार यह अपराह्न शुक्रवार को करीब चार बजे किया गया. बता दें, यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूस के सैनिकों का कब्जा है. एनर्गोटम ने मीडिया को बताया कि रूसी सैनिकों ने मुराशोव की कार को रोक कर उनकी आंखों पर पट्टी बांधी और फिर उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले गए. हालांकि, रूसी सेना ने इन आरोपों पर हामी नहीं भरी है.
बताया जा रहा है कि रूसी सेना ने ये हमला उस वक्त किया है। जब नागरिक वाहनों का काफिला शहर के किनारे पर जमा था, वे सभी जापोरिजिया इलाके से निकलने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान रूसी सेना ने हमला कर दिया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी सेना के इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। जापोरिजिया के क्षेत्रीय गर्वनर ऑलेक्जेंडर स्टारूख ने सोशल मीडिया पर हमले के बाद की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें जले हुए वाहन और शव पड़े हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव