नई दिल्ली, ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के उम्मीदवार ऋषि सुनक जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे हैं. पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचकर सुनक ने इस्कॉन मंदिर के समारोह में भी भाग लिया. ऋषि सुनक ने शेयर की तस्वीर इस्कॉन मंदिर के समारोह में शामिल होने के बाद अपनी तस्वीर ट्विटर […]
नई दिल्ली, ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के उम्मीदवार ऋषि सुनक जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे हैं. पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचकर सुनक ने इस्कॉन मंदिर के समारोह में भी भाग लिया.
इस्कॉन मंदिर के समारोह में शामिल होने के बाद अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए सुनक ने लिखा,’आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने गया था, यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है.’ ऋषि सुनक अक्सर ही हिन्दू त्यौहार मनाते हुए देखे जाते हैं.
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक, विदेश सचिव लिज ट्रस के मुकाबले पीछे होते नज़र आ रहे हैं. टोरी वोटर्स के ताजा सर्वे के मुताबिक, विदेश सचिव लिज ट्रस ने ऋषि के खिलाफ मजबूत बढ़त बना ली है, और अब वो सुनक से काफी आगे निकल गई है.
बोरिस जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक बहुत लोकप्रिय थे, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह ज्यादातर प्रेस ब्रीफिंग में सरकार के चेहरे के तौर पर नजर आते थे. उन्होंने कोरोना काल के दौरान ब्रिटेन को आर्थिक तंगी से निकालने में एड़ी छोटी का ज़ोर लगा दिया था. ये उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि सभी वर्ग के लोग उनके काम से बहुत खुश थे, इतना हैं नहीं, कोरोना काल में उन्होंने चौपट हो चुकी टूरिज्म इंडस्ट्री को 10,000 करोड़ का पैकेज दिया था.
जन्माष्टमी पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.32 AM से शुरू होगा और 05.16 AM तक रहेगा.
वहीं, अभिजित मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 12.04 PM बजे से 2.56 PM तक रहेगा.
गोधूलि मुहूर्त सुबह 06.47 PM से 07.11 PM तक रहेगा.